क्या धरती की ओर आ रहे 8 एस्टेरॉयड्स ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

shweta rajput

blogger | Posted on | News-Current-Topics


क्या धरती की ओर आ रहे 8 एस्टेरॉयड्स ?


0
0




blogger | Posted on


कल सुबह यानी 5 जून की सुबह से लेकर इस वीकेंड के अंत तक धरती के बगल से कई एस्टेरॉयड निकलने वाले हैं. इनमें कुछ छोटे हैं. लेकिन कुछ स्टेडियम के आकार के भी हैं. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा है कि इनमें से 8 नीयर अर्थ ऑबजेक्ट्स (NEO's) धरती के बगल से 5 जून की सुबह से लेकर अगले वीकेंड के अंत तक कई एस्टेरॉयड निकलने वाले हैं.


नासा के सेंटर फॉर नीयर अर्थ ऑबजेक्टस स्टडीज (CNEOS) ने बताया है कि 5 जून की अलसुबह 4.44 बजे एस्टेरॉयड 2020केएन5 धरती के बगल से गुजरेगा. इसका व्यास करीब 24 से 54 मीटर के बीच है. यह 12.66 किलोमीटर प्रति सेकेंड यानी 45,576 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरेगा. यह धरती के बगल से करीब 61 लाख किलोमीटर दूर से निकलेगा|


5 जून को शाम 5.41 बजे एस्टेरॉयड 2020 केए6 धरती से 44.13 लाख किलोमीटर की दूरी से निकलेगा. इसका व्यास करीब 28 मीटर है. यह धरती के बगल से करीब 41,652 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से निकलेगा.


Letsdiskuss




0
0