क्या पान चबाने के कोई फायदे हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sneha Bhatiya

Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | Posted on | Food-Cooking


क्या पान चबाने के कोई फायदे हैं ?


11
0




fitness trainer at Gold Gym | Posted on


पान खाना अधिकतर लोग पसंद करते हैं । पान अक्सर लोग शौक के लिए खाते हैं और कुछ लोग तो इसके इतने आदि होते हैं कि पान खाना उनकी आदत में आ जाता है । पर क्या आप पान खाने के फायदें को जानते हैं ? आज आपको पान खाने के कुछ फायदों के बारें में बताते हैं ।


पान खाने के फायदें -
- पान खाना पेट के लिए बहुत अच्छा होता है और इसके सेवन से पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है ।
- पान के पत्ते को रोज खाली पेट चबाकर खाने से बदहज्मी और कब्ज की शिकायत दूर होती है ।
- पान का सेवन एसिडीटि, गैस्ट्रिक के दर्द को खत्म करता है और भूख भी बढ़ाता है।
- पान का सेवन शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, और सबसे महत्वपूर्ण अगर आपके शरीर का कोई अंग जल गया हो तो वहाँ पर पान के पत्ते का पेस्ट बनाकर लगाने से जलन वाली जगह को आराम मिलता है ।
- पान को खाने से मुँह की दुर्गन्ध दूर होती है और दांतों की सड़न दूर होती है ।

Letsdiskuss
- जिनको छाले की शिकायत होती है, उनके लिए पान के पत्ते को पानी में उबालकर उसको ठंडा करने कि बाद उस पानी से कुल्ला करने से छालों में आराम मिलता है ।
- पान का सेवन कफ, सर्दी और अस्थमा में आराम पहुंचाता है।
- पान का सेवन पीठ दर्द और तनाव से भी मुक्ति दिलाता है ।
- पान के पत्ते के जूस में थोड़ा सा दूध मिलाकर पीने से शरीर में पानी भरने की समस्या खत्म होती है ।
- पान के पत्ते के जूस में शहद मिलकर पीने से दिमाग में तीव्रता बढ़ती है ।

(Courtesy : India Today )



6
0

| Posted on


हमारे भारत देश में पान खाना बहुत ही सामान्य बात है अक्सर लोग खाना खाने के बाद पान का सेवन करते हैं पान खाने में थोड़ा कड़वा लगता है लेकिन लोग पान के साथ सुपारी, कत्था और चूना लगाकर खाते हैं तो इसका स्वाद बढ़ जाता है आज मैं आपको पान के सेवन से मिलने वाले फायदों के बारे में बताऊंगी।

यदि आप पान के पत्ते का जूस बनाकर उसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर पीते हैं तो आपकी बुद्धि तीव्र होती है।

इसके अलावा पान के सेवन से अस्थमा और पीठ दर्द की समस्या से निजात मिलता है।Letsdiskuss


6
0

| Posted on


दोस्तों बहुत लोग पान खाना पसंद करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि पान खाने से क्या फायदे होते हैं यदि नहीं जानते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं पान खाने से पाचन क्रिया अच्छी रहती है। पान के पत्ते में कई तत्व होते हैं जो बैक्टीरिया को कम करने में सहायक होते हैं जिन व्यक्तियों के मुंह से दुर्गंध आती है वह पान का उपयोग कर सकते हैं । पान को खाने से मुंह से दुर्गंध नहीं आती है क्योंकि इसमें उपस्थित इलाइची, लोंग और कत्था की गंध आती है यह सब मुंह को फ्रेश रखते हैं। अगर आपके मसूड़ों में सूजन और गांठ आ जाती है तो आप ऐसे में पान के पत्ते का उपयोग कर सकते हैं यह सूजन को कम करने में मददगार होता है। कई बीमारियों को ठीक करने के लिए पान के पत्ते को शहद के साथ खाने से बीमारियों से राहत मिलती है।

Letsdiskuss


6
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


  • पान के पत्ते वैसे तो हमारे हिंदू धर्म में पूजा पाठ के लिए बहुत ही महत्व रखते हैं। लेकिन आज चलिए जानते हैं कि पान को खाने से क्या लाभ होते हैं,- प्रतिदिन पान के पत्ते का सेवन करने से पाचन क्रिया अच्छी होती है।
  • पान के पत्तों का सेवन करने से मसूड़े में होने वाला सूजन या दर्द कम हो जाता है।
  • पान खाने से डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है Letsdiskuss


6
0

| Posted on


पान चबाने के फायदे :-

- पान के पत्ते के जूस में थोड़ा सा दूध मिलाकर पीने से शरीर में पानी भरने की समस्या खत्म होती है।

- पान के पत्ते के जूस में शहद मिलाकर पीने से दिमाग में तीव्रता बढ़ती है।

- पान का सेवन कप सर्दी और अस्थमा में आराम पहुंचाता है।

- पान को खाने से मुंह की दुर्गंध दूर होती है और दातों के सड़न दूर होते हैं।

- पान का सेवन एसिडिटी,Letsdiskuss

गैस्ट्रिक के दर्द खत्म करता है और भूख को बढ़ाता है।


6
0

Occupation | Posted on


पान चबाने के कई सारे फायदे मिलते है -

पान के पत्तों को चबाने से पाचन क्रिया के लिए बहुत फायदेमंद होती है,कब्ज एसिडिटी जैसी समस्याओं से निजात पाने के लिए पान की पत्तियां चबानी चाहिए,अल्सर जैसी बीमारियों को ठीक करने में पान की पत्तियां काफी फायदेमंद होती है।

पान की पत्तियों क़ो चबाने से शरीर में ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है, इसलिए डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए पान की पत्तियां चबाना बहुत ही लाभदायक है।Letsdiskuss


6
0

| Posted on


पान चबाने के कई फायदे होते है -

•जिन व्यक्तियों के मसूड़ों से खून आता है तो मुँह से बदबू आने लगती है तो ऐसे मे उन्हें पान चबाना चाहिए, पान चबाने से मुँह से बदबू नहीं आती है।

•पान के पत्ते चबाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और सही ढंग से खाना पचता है।

•जिन व्यक्तियों क़ो पान मे सुपारी, लौग, कत्था, चुना लगाकर खाने की आदत है जिसके कारण दाँत खराब हो जाते है इसकी जगह खाली पान का पत्ता चबाने से दाँत खराब नहीं होते है।Letsdiskuss


4
0