मल्टी टैलेंटड एक्टर और फिल्म मेकर फरहान अख्तर के बारें में कुछ ख़ास बातें ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

तृष्णा भट्टाचार्य

Fitness trainer,Fitness Academy | Posted on | Entertainment


मल्टी टैलेंटड एक्टर और फिल्म मेकर फरहान अख्तर के बारें में कुछ ख़ास बातें ?


1
0




Content writer | Posted on


मल्टी टैलेंटड एक्टर और फिल्म मेकर फरहान अख्तर बॉलीवुड में एक ऐसी शख़्सियत है जिनकी प्रतिभा को जितना सराहा जाए कम होगा क्योंकि वह एक अच्छे अभिनेता होने के साथ साथ उम्दा सिंगर और बेहतरीन लेखक भी है , फरहान अख्तर के गुणों की जितनी तारीफ़ की जाए वह कम होगी, क्योंकि शायद ही ऐसा कोई काम होगा जो वह नहीं कर सकते होंगे |


Letsdiskuss


फरहान अख्तर ने "भाग मिल्खा भाग " और "ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा " जैसी फिल्मो से अपने अभिनय के गुणों से अपने सभी Fans को हमेशा अपनी तरफ बनाये रखा हैं और अपनी प्रतिभा को हमेशा निखारा ही है |


फरहान अख्तर के बारे में कुछ ख़ास बातें -



- फरहान अख्तर बॉलीवुड में एक बेहतरीन और लाजवाब फिल्म अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक हैं।

- फरहान अख्तर का जन्म 9 जनवरी, 1974 को मुंबई में हुआ |

- फरहान अख्तर ने मानस के जी कूपर स्कूल से अपनी पढाई पूरी की और फिर इसके बाद एच. आर कॉलेज, मुंबई से अपनी आगे की पढाई पूरी की , लेकिन किसी कारण से उन्हें कॉलेज से निकाल दिया गया |

- फरहान अख्तर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1991 में फिल्म ‘लम्हे’ तथा 1997 में ‘हिमालय पुत्र’ में assistant director के रूप में काम करके किया।

- साल 2001 में फरहान अख्तर ने ‘दिल चाहता है’ फिल्म के साथ अपने Director बनने की शुरुआत की, और लोगो द्वारा इस फिल्म को बहुत सरहाना मिली और फिल्म ‘दिल चाहता है’ को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला |

- साल 2004 में फिल्म "लक्ष्य" के बाद से उन्होंने बॉलीवुड में गीत लिखने की शुरुआत की |

- साल 2006 में फरहान अख्तर को फिल्म ‘डॉन’ के लिए और साल 2007 में फरहान अख्तर में एचआईवी-एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक Documentary बनाई, जिसके लिए उन्हें Business success मिली |





- 2008 में, फरहान ने फ़िल्म "रॉक ऑन" के साथ अपना पहला अभिनय करियर शुरू किया , जिसके लिए फरहान अख्तर को हिंदी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के निर्माता के लिए एक राष्ट्रीय पुरस्कार मिला |

- साल 2011 में " ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा " फिल्म के लिए उन्हें सबसे अच्छे संवाद लिखने के लिए काफी सरहाना मिली |


(courtesy-koimoi)

- फरहान अख्तर ने अपने अभिनय करियर में मिल्खा सिंह की बायोपिक फिल्म भी बनाई है, जिसमें वह मिल्खा सिंह के रूप में नज़र आते हैं फिल्म "भाग मिल्खा भाग " में|

- यहाँ तक की अपने फिल्मी अभिनय करियर के अलावा फरहान अख्तर ने , 2002 में फेमिना मिस इंडिया और 2005 में नच बलिए dance reality show को judge किया |


0
0