Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rinki Singh

Chef at Hotel Radisson | Posted on | News-Current-Topics


क्या भारत में कुछ खूबसूरत रेलवे स्टेशन भी है ?


4
0




Makeup artist,We MeGood | Posted on


भारत का ​हर कोना खूबसूरती की मिसाल है। पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक आपको यहां हर वो नजारा देखने को मिलेगा, जो आपका मन मोह लेगा। फिर चाहे वह घूमने की जगह हो या रेलवे स्टेशन हों या फिर व्यंजन की वैराइटी हो। आज हम आपको देश के कुछ ऐसे ही खूबसूरत रेलवे स्टेशन के बारें में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपने आपको वहां जाने से रोक नहीं पाएंगे।

-भारत के खूबसूरत रेलवे स्टेशन- मुम्बई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रेलवे स्टेशन जहां भीड़-भाड़ का नजारा देखने को मिलता है। उसकी खूबसूरती किसी से कम नहीं है।

-नीलगिरि की ब्लू पहाड़ियों में स्थित लवडेव रेलवे स्टेशन अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है। लवडेव रेलवे स्टेशन तमिलानाडू (उटी) में है।

-महाराष्ट्र में पहाड़ियों और हरी वादियों से घिरा दूध सागर रेलवे स्टेशन किसी हिल स्टेशन से कम नहीं है।

-उड़ीसा का कटक रेलवे स्टेशन दिन के साथ रात में भी बेहद खूबसूरत होता ही है। आप खुद तस्वीर में देख लीजिए।

-गुजरात का द्वारका रेलवे स्टेशन को मंदिर का रुप दिया गया है। इसे देखने पर मंदिर का आभास होता है।

-तिरुवंतपुरम रेलवे स्टेशन केरल में स्थित है। यहां से चेन्नई और बेंगलूरु के लिए हाई स्पीड ट्रेन भी चलती है।


2
0

| Posted on


जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारा भारत देश खूबसूरत देशों में से एक है और रही बात यहां के रेलवे स्टेशनों की तो इनकी तो बात ही निराली है क्योंकि हमारे भारत देश में ऐसे कई रेलवे स्टेशन है जो अपनी खूबसूरती को लेकर दुनिया भर में मशहूर है।

छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन जो कि मुंबई में स्थित है। इस रेलवे स्टेशन को दुनिया का सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन माना जाता है

दूसरा सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन का नाम है दूधसागर रेलवे स्टेशन यह रेलवे स्टेशन गोवा में है यह रेलवे स्टेशन दूधसागर जलप्रपात के पास स्थित है। इस रेलवे स्टेशन की सुंदरता लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है।Letsdiskuss


1
0