मै एक छात्र होने के नाते भारत के शिक्षको से यही अनुरोध करता हु कि यदि क्लास मे 100 बच्चो मे से 20 बच्चो का मन पढ़ने मे नहीं लगता है, तो अन्य बच्चो का भविष्य बर्बाद ना करे क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि कुछ बच्चो का मन पढ़ने नहीं लगता है तो टीचर क्लास मे आना पढ़ाना बंद कर देते है, जिस वजह से अन्य बच्चो भविष्य बर्बाद होता है क्योंकि जो बच्चे पढ़ना चाहते है भविष्य कुछ बनना चाहते है उनको मन लगा कर शिक्षकों को पढ़ाना चाहिए,यह शिक्षको कर्तव्य है ताकि वो बच्चे पढ़ लिखकर कुछ बनकर अपने माता -पिता, शिक्षको और अपने देश का नाम रोशन करे।



