बालों को घना करने के घरेलु उपाय क्या हैं...

M

| Updated on September 28, 2023 | Health-beauty

बालों को घना करने के घरेलु उपाय क्या हैं ?

9 Answers
12,261 views
S

@seemathakur4310 | Posted on October 10, 2018

महिलाओं के लिए उनके बाल बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं | कोई भी महिला या कभी नहीं चाहेगी की उसके बाल रूखे सूखे या पतले हों | हमारे बाल अक्सर धुप और अधिक केमिकल युक्त पदार्थों के इस्तेमाल से झड़ने लगते हैं | अपने झड़ते बालों को रोकने और उन्हें घना करने के लिए आप यह उपाय अपना सकते हैं |

hair-growth-remedies-letsdiskuss

आंवला

आंवला अपने एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी युक्त होने के कारण आपके बालों को घना करने में सहायक हैं | एक कटोरी में दो चम्मच आंवला पाउडर या आंवले का रास लें और उसे एक चम्मच नीबू के रस के साथ मिलाएं | अब इस मिश्रण को 25 मिनट अपने बालों में लगा कर रहें और फिर गुनगुने पानी से धो लें | यह आपके बालों को मजबूत करेगा, झड़ने से रोकेगा और उन्हें घना भी करेगा |

Amla-for-hair-letsdiskuss

इस विधि कामहीने में एक बार ही इस्तेमालकरें |
1 Comments

@hinakhana2310 | Posted on October 28, 2018

बालों को घना करने के लिए कुछ विशेष घरेलू उपायों में से एक जैतून का तेल है । जैतून के तेल में ओमेगा 3 की अत्यधिक मात्रा होती है जो बालों को घना करने और मजबूत देने में सहायता करती है । जैतून के तेल में बालों के रूखेपन को हटाने और उनमे चमक लाने के गुण भी पर्याप्त मात्रा में होते हैं । जैतून के तेल को बालों में लगाने का तरीका कुछ इस प्रकार है :-


जैतून के तेल को आंच पर सामान्य तापमान में गर्म करें ।  


अब इसे अपने बालों की जड़ो में अच्छे से मसाज करें ।

जैतून के तेल को 20 से 25 मिनट बालों में रहने दें और फिर धोलें ।

आप चाहें तो इसे रात भर बालों में लगाकर भी छोड़ सकते हैं ।

इसे हफ्ते में दो बार ज़रूर लगायें । यह आपके बालों को मजबूती देगा, घना करेगा और चमक भी देगा ।

Article image

1 Comments

@srrishtivarma1541 | Posted on November 9, 2018

बालों को घना करने के लिए कुछ घरेलु उपाय हैं, जो निम्न है |

- अंडा :-
अंडा बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है | जो लोग अंडे का सेवन करते हैं, उनकी आँखे भी तेज होती है | कच्चा अंडा तोड़ कर उसको फेंट लें उसके बाद उसको अपने बालों में लगाएं | अगर आप कच्चे अंडे में 2 चम्मच ओलिव आयल मिलकर लगते हैं, तो इससे आपके बालो घने तो होंगे ही साथ ही मुलायम भी होंगे |
Article image
- नीम्बू का रस :-
बालों को घना बनाने के लिए नीम्बू का रस बहुत ही लाभदायक है | नीम्बू के रस को आप अपने बालों में तेल की तरह इस्तेमाल करें | इसे 3 फायदे हैं, एक तो बाल घने होंगे,दूसरी बात बाल लंम्बे होंगे और तीसरी बात बालो में कभी रुसी नहीं होगी |
neembu-ras-letsdiskuss
- प्याज का रस :-
बालों में कच्चे प्याज का रस लगाने से आपके बालों को बहुत ही फायदा होता है | प्याज को कद्दूकस कर के आप उसका रस अपने बालों में लगाएं | इससे आपके बाल घने होते हैं और लंम्बे भी होंगे | अगर आप प्याज के छिलके को एक रात पहले पानी में भीगा कर रखें और उसका पानी अपने बालों में लगाएं तो आपके बालों में प्राकर्तिक रूप से रंग आ जाता है |
pyaj-ras-letsdiskuss
1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 9, 2022

बालों को घना करने के लिए घरेलू उपाय :-

प्याज का रस :- प्याज बालों के टूटने और झड़ने को रोकने के साथ-साथ बालों को बढ़ाने के लिए भी फायदेमंद होती है। इसके लिए एक प्याज ले लेते हैं। और उसे पीसकर अपने बालों पर लगा ले करीब 1 घंटे तक लगाए रहे फिर उसके बाद शैंपू से धो लें यह बालों के लिए काफी फायदेमंद होगा।

आंवला :- आंवला तो आसानी से मार्केट में मिल जाता है और यह कई चीजों के लिए फायदेमंद होता है। आंवले के रस को निचोड़ कर उसे अपने बालों में मालिश करें और और करीब 1 घंटे तक लगे रहने दे इसके बाद शैंपू से धो लें यह बालों को बढ़ाने के लिए काफी फायदेमंद होता है. क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाए जाते हैं।Article image

1 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 23, 2023

बालो क़ो घना करने के लिए कुछ घरेलू उपायों क़ो अपनाना चाहिए -

•नारियल का तेल मे नीबू का रस मिलाकर बालो की जडो मे लगाने से बाल घने और मुलायम होते है।

•आंवले का बीजो से तेल निकालकर बालो मे 1-2सप्ताह तक लगाने से बाल घने तथा काले होते है।

•आरंडी का तेल बालो मे लगाने से बाल घने होते है तथा बाल टूटने कम हो जाते है।

•मेथी के दानो क़ो भिगोकर पीसकर पेस्ट बनाकर बालो मे 10-20मिनट तक लगाकर रखे उसके बाद बालो क़ो पानी से धो दे, ऐसा करने से बाल घने, मजबूत होते है।Letsdiskuss

और पढ़े- अनचाहे बालों को हटाने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?

0 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on September 27, 2023

बालों को घना करने के घरेलू उपाय-

जैतून का तेल आपके बालों को घना बनाने में मदद करेगा साथ ही यह आपके बालों को कमल और मजबूत भी बनाएगा अपने बालों और जड़ों में गर्म तेल से मसाज करें और इसे ऐसे ही 30 से 45 मिनट के लिए लगा हुआ छोड़ दे फिर अपने बालों को पानी से धोने के बाद शैंपू से धो ले आप अपने बालों में तेल को रात भर के लिए भी लगा हुआ छोड़ सकते हैं और फिर सुबह को शैंपू से धो ले।

मेथी के बीज का इस्तेमाल बालों को झड़ने से रोकने और बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है एक या दो चम्मच मेथी के बीच को पानी में 8 से 10 घंटे के लिए भिगोकर रख दें फिर इस मेथी के बीच को पानी से निकलकर मिक्सर में डाल दें अब इसमें मिक्सर में फीस में आप उसमें दो चम्मच नारियल के तेल को भी मिल सकते हैं अब इस पेस्ट को अपने बालों और जड़ों में आधे घंटे के लिए लगातार रखें फिर बालों को गुनगुने पानी से धोकर शैंपू से दो दिन एक हफ्ते तक रोजाना इस पेस्ट का इस्तेमाल के लिए लगाकर रखें फिर बालों को गुनगुने पानी से धोकर शैंपू से धो दे एक हफ्ते तक रोजाना इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से आपके जड़ों का रूखापन दूर रहेगा और बाल भी घाने होंगे।Article image

1 Comments
S

@shikhapatel7197 | Posted on September 27, 2023

बालो को घने करने के घरेलू अनेक उपाय हैं हमारे बालों को उगाने करने के लिए जैतून का तेल भी फायदेमंद होता है बालों को घने करने के लिए आंवला अपने एंटीऑक्सीडेंटस और विटामिन सी युक्त होने के कारण आपके बालों को घना करने में सहायक है एक कटोरी में दो चम्मच आंवला पाउडर अमला का रस ले और उसे एक चम्मच नींबू के रस के साथ मिलाए अब इस मिश्रण को 25 मिनट तक अपने बालों में लगा कर रही और फिर कुनकुना पानी से धो ले यह आपके बालों को घने करने एवं मजबूत बनाने में मदद करेगा बालों को टूटने से रोकने के लिए एक या दो चम्मच मेथी के बीज को तेल में चुरा ले और फिर उसको एक हफ्ते तक लगाए अपना असर एक हफ्ते में ही बता देता है मेथी के बीज को पानी में 8 से 10 घंटे तक डुबोकर रखें जब यह है अच्छी तरह से फूल जाए तभी इसका इस्तेमाल करना चाहिए ज्यादा फायदेमंद होता है बालों में कच्चे प्याज का रस अभी लगाने से हमारे बाल घने होते हैंArticle image

1 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on September 27, 2023

बालो को घना करने क़े लिए कुछ घरेलू उपाय
बातएंगे -

यदि आपके बाल झड़ते है जिसके कारण सिर क़े बाल कम हो जाते है ऐसे मे बालो को घना बनाने क़े लिए सबसे पहले 1-2आलू लेकर धो ले और फिर आलू को बिना छिले, आलू को काटकर मिक्सर मे डालकर आलू को पीसकर आलू का रस किसी बर्तन मे निकालकर छान ले और आलू क़े रस को बालो मे लगाकर 10-30मिनट क़े लिए रख दे, उसके बाद बाल शैम्पू से धो दे यह प्रकिया लगातार 1-2सप्ताह तक करने से बाल घने, मुलायम होंगे, बाल झड़ना भी कम हो जाएंगे।

•जैतून क़े तेल को आरंडी का तेल मिक्स करके बालो मे 10-15मिनट मसाज करने क़े बाद बालो को शैम्पू से धो ले, इससे बाल मजबूत, घने और मुलायम होंगे लेकिन एक दिन मे तेल से मसाज करने कुछ नहीं होगा, यह प्रकिया 1-4सप्ताह तक करना होगा।Article image

1 Comments
logo

@kanchanpatel4206 | Posted on September 27, 2023

बालों को घना करने के लिए कुछ घरेलू उपाय:-1 नारियल के तेल को नींबू का रस मिलाकर लगाए

  1. 2 अंडे में दो चम्मच आंलिव आंयल मिलाकर सिर में मालिश कर ले
  2. प्याज को पीस कर उसका दो चम्मच रस निकाल ले इस रस को हल्के हाथों से मालिश कर ले
  3. आवले का मुरब्बा खाएं चाहे तो कच्चा आंवला रोज खा सकते हैं आवले का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है
  4. एलोवेरा का सेवन करने से बालों को पोषण मिलता है और इससे में से बाल घने और मुलायम होते हैं
  5. मेथी के दाने को रात भर भिगो दे और सुबह उसका पेस्ट बनाकर बालों में लगे और फिर सिर धो ले
  6. नारियल और शीशम तेल मैं गुड़हल का फूल पेस्ट मिलाए और 15 मिनट के लिए लगाकर सिर धूल ले
  7. तिल का तेल बालों के लिए बहुत अच्छा होता है इसके तेल की मालिश बालों की जड़े पर करें बाल घने हो जाएंगेArticle image
1 Comments