Blogger | Posted on | Entertainment
Blogger | Posted on
बढ़ती आधुनिकता के साथ साथ आज कल मनोरंजन के भी बहुत से साधन बढ़ गए हैं जिनमे से टीवी हमेशा सबसे ऊपर रहा है और बच्चों का इसके प्रति काफी लगाव रहता है| जिनसे उनसे भविष्य में कई बीमारीयों का सामना करना पड़ सकता है| आज हम आपको कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपने बच्चो की टीवी देखने की आदत छुड़वा सकते हैं:
सौजन्य: लर्नपिक.इन
1) टाइमर:- आपके टेलीविज़न में टाइमर का विकल्प दिया होता है जिसकी सहायता से आप टीवी को जितनी देर तक चलाना चाहेंगे वह उतनी ही देर चलेगा| आप केवल अपने बच्चे के पसंदीदा कार्यक्रमों की टाइमिंग सेट कर दें| कार्यक्रम खत्म होने पर टीवी अपने आप बंद हो जायेगा|
2) बाहरी खेलों से जोड़े:- यह सबसे अच्छा और असरदार तरीका है बच्चो को घर से बाहर खेले जाने वाले खेलों से जोड़ें जिससे वह घर के बाहर ही खेले और टीवी से दूर रहे इससे उसका शरीर शारीरिक और मानसिक दोनों रूपों से स्वस्थ होगा|
3) जागरूक करें:- आप अपने बच्चों को टीवी से होने वाले नुकसानों के बारे में बताये जैसे की टीवी देखने से आँखे खराब होती है|
4) फर्नीचर में बदलाव:- आप अपने टीवी को आरामदायक जगह से दूर रखे जैसे बैड, सोफा आदि टीवी के सामने न रखे |
https://www.onlymyhealth.com/health-slideshow/four-tips-to-stop-your-child-from-watching-too-much-tv-in-hindi-1486546092.html
0 Comment
Fashion expert,(Daizy Enterprises ) | Posted on
0 Comment
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on
0 Comment
Occupation | Posted on
यदि आपका बच्चा ज्यादा टीवी देखता है तों उसकी टीवी देखने की इस आदत क़ो दूर करने के लिए आप उसे फुटबॉल खेलने के लिए गार्डन भेज दीजिए, जिससे उसका मन खेल मे लग जाएगा उसकी टीवी देखने की आदत धीरे -धीरे छूट जाएगी।
इसके अलावा बच्चे की टीवी देखने की आदत छुड़वाने के लिए बच्चे क़ो घर के कामों जैसे कि घर की साफ -सफाई करना, गमलो मे पानी डालने के लिए बोले जिससे बच्चा ज्यादातर काम मे व्यस्त रहेंगा।
0 Comment
| Posted on
क्या आपका भी बच्चा ज्यादा टीवी देखता है और आप उसकी इस आदत को छुड़वाना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको कुछ उपाय बताते हैं।
बड़े बुजुर्गों के पास बैठने के लिए प्रेरित करें क्योंकि उनके पास बैठने से बच्चों का मनोरंजन भी होगा और उन्हें अच्छी चीजें सीखने को भी मिलेंगी।
जैसे कि आप अपने बच्चे को memory गेम खेलने की आदत डलवाए, बगीचों पर पानी डालने मे अपनी मदद करने के लिए प्रेरित करें, थोड़ा बहुत घर का काम करवाएं, कहीं बाहर घुमाने के लिए ले जाएं, पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करें इस तरह इन कार्यों को करने में आपका बच्चा व्यस्त हो जाएगा और टीवी देखने की आदत छूट जाएगी।
0 Comment