बारिश के पानी से पैरों के infection को क...

M

| Updated on February 21, 2022 | Health-beauty

बारिश के पानी से पैरों के infection को कैसे दूर करें ?

5 Answers
2,132 views
S

@sweetysharma7577 | Posted on September 15, 2018

बारिश का मौसम बहुत से लोगों को पसंद आता है | बारिश में कई लोग भीगन पसंद करते हैं | बारिश का मौसम गर्मी की तपन को दूर करता हैं | बारिश में भीगना तो सबको पसंद हैं, पर बारिश के पानी से पैरों में कई प्रकार से infection की समस्या आ सकती हैं |


बारिश के मौसम में पैरों से जुड़ी समस्याएं -

- बरसात में भीगने के कारण कई लोगों के पैरों की उंगलियों में फंगस इन्फेक्शन हो जाते है |

- बारिश के मौसम में जगह-जगह पर पानी जमा होता हैं, और उसमें कई प्रकार के कीटाणु उत्पन्न हो जाते है |
कई बार न चाहते हुए भी हमे गंदे पानी में पैर रखना पड़ता है |

- बारिश की वजह से जगह-जगह में पानी एकत्र होता हैं, जिसमें कुछ नुकीली चीजें भी हो सकती है | जैसे ही पैर हम उस गंदे पानी में रखते हैं, तो कुछ चुभने का डर रहता हैं | जो आपके पैरों में घाव बना सकता है |


पैरों का बचाव कैसे करें ?

- बरसात के मौसम में अपने पैरों का विशेष ख्याल रखना चाहिए | जब भी बारिश के समय घर आएं तो सबसे पहले अपने पैरों को साबुन और डेटाल के पानी से अच्छी तरह से धोएं |

- गीले पैरों में कभी चप्पल न पहने, पैर धोने के बाद तोलिये से उसको साथ करें उसके बाद ही चप्पल पहने |

- पैरों में पाउडर डालकर रखें, जिससे पैर सूखे रहते हैं | गीले पैरों में अक्सर infection की परेशानी आती है |

- बारिश के मौसम में बिना चप्पल के बिलकुल न चलें | हमेशा पैरों में चप्पल पहने रखें इससे आपके पैरों में न तो किसी प्रकार का कोई घाव होने की सम्भावना होगी और न ही कीटाणु की कोई परेशानी होगी |

- बारिश के मौसम में हर रोज अपने मोज़े जरूर बदल कर पहने | अगर आप सूती मोज़े पहनते हैं, तो ये बहुत ही अच्छा होगा |
Foot-infection-in-rainy-season-letsdiskuss

1 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on February 18, 2022

बारिश के मौसम मे अक्सर लोगो के पैरो मे इन्फेक्शन जरूरत होता है, क्योंकि वह बारिश मे गीले जूते पहनकरऑफिस आते -जाते है जिसके चलते उनके पैरो मे खुजली होना, पैरो से बदबू आना जैसी समस्याऐ होने लगती है।


ऐसे मे हमें पैरो के इन्फेक्शन को दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपाय अपना सकते है :-

•बारिश के मौसम मे पैरो मे इन्फेक्शन होने पर नारियल का तेल लगाने से पैरो की इन्फेक्शन ठीक हो जाती है, क्योंकि नारियल मे एटीफंगल गुण होते है जो संक्रमण को खत्म करते है।


•पैरो का इन्फेक्शन दूर करने के लिए 1-2चम्मच बेकिंग सोडा ले और उसे पानी मे डालकर अपने पैरो को बेकिंग सोडा वाले पानी मे अपने पैरो को डुबो कर रखे जिससे पैरो का इन्फेक्शन ठीक होने लगेगा।

Article image

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on February 19, 2022

अक्सर बारिश के मौसम में भीगे हुए जूते ज्यादा देर तक पहनने से फंगल इंफेक्शन होने का डर लगा रहता है और ज्यादा देर तक पानी में पैर को भिगोकर रखने से फंगल इंफेक्शन हो जाता है तो चलिए बारिश के मौसम में पैरों के इंफेक्शन को दूर करने के हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताते हैं।

बेकिंग सोडा :-

बेकिंग सोडा में एंटीफंगल के गुण पाए जाते हैं जो फंगल इंफेक्शन को जड़ से खत्म करने में मदद करते हैं यदि बारिश के मौसम में आपके पैर में इंफेक्शन हो जाए तो इसके लिए आप दो चम्मच बेकिंग सोडा को एक बाल्टी पानी में डालकर पैरों को 15 से 20 मिनट के लिए डुबोकर रखने से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

बारिश के पानी से पैरों में इन्फेक्शन को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी के साथ नीम और लैवंडर का थोड़ा सा तेल डालकर पेस्ट बना लें और इसे फंगल इन्फेक्शन वाली जगह पर लगा ले इससे इंफेक्शन दूर हो जाता है।Article image

1 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on February 19, 2022

आइए आज हम आपको बता रहे हैं कि बारिश के पानी से अगर किसी के पैर में इंफेक्शन होता है तो उसे कैसे दूर करें।

1 अक्सर देखा जाता है कि लोगों के बारिश के मौसम में अक्सर फंगस इंजेक्शन की शिकायत होती है तो उसे दूर करने के लिए हम नारियल का तेल यूज करते हैं क्योंकि नारियल के तेल में एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं यह संक्रमण को ठीक करने में हमारी मदद करते हैं।

2. पैरों के इन्फेक्शन को दूर करने के लिए हम ब्रेकिंग सोडा का भी यूज करते हैं क्योंकि इसमें एंटीफंगल के गुण पाए जाते हैं जो फंगल इन्फेक्शन को खत्म करने का काम आसानी से करते हैं तो हम इसका यूज आधा कप पानी में बेकिंग सोडा को मिलाकर अपने पैरों में 15 से 20 मिनट के लिए उस मिश्रण में अपने पैरों को डूबा कर रखने से इन्फेक्शन दूर होता है.।Article image

1 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on February 20, 2022

हल्दी :- जैसे कि हम सभी जानते हैं कि हल्दी एक एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भारी होती है। जो हमारे पैरों के इन्फेक्शन को दूर करने में सहायक होती है। पैरों के फंगस को दूर करने के लिए आप हल्दी को उस जगह पर लगा सकते हैं और राहत पा सकते हैं ।

मुल्तानी मिट्टी:- बारिश के दिनों में पैरों में होने वाले इन्फेक्शन से बचने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का भी उपयोग कर सकते हैं क्योंकि, मुल्तानी मिट्टी मे कई सारे गुण पाए जाते हैं जो हमारे ब्लड सरकुलेशन को अच्छा करते हैं और इन्फेक्शन से बचाते हैं । इन्फेक्शन को दूर करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी के साथ मे नीम और लैवेंडर का तेल तीनों को मिक्स करके लगा सकते हैं जो फंगस इंफेक्शन को दूर करने में सहायता करता है।Article image

1 Comments