क्या कभी किसी ने सोचा है रातों रात आप वायरल हो गए और सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए और पूरी दुनिया सिर्फ आपकी आवाज़ की कायल है, जी हाँ आज हम बात कर रहे है सोशल मीडिया स्टार रानू मंडल की जिन्होंने एक ही रात में एक विडों के वायरल होते ही फर्श से अर्श का रास्ता तय किया |
courtesy-Wsuperstar.com
अब तक सभी ने लता मंगेशकर की आवाज़ सुन कर उन्हें स्वर कोकिला कहा लेकिन सोचिए मीडिया सेंसेशन सिंगर रानू मंडल की गायिकी को भी स्वर कोकिला से compare किया जा रहा है, और इस बात में कोई शक नहीं है की जैसे लता मंगेशकर की आवाज़ के दिवाने हुआ करते थे ठीक उसी प्रकार आज लता जी के रुप में रानू मंडल आ गई है... जो काफी लोगो को अपनी आवाज़ से दिवाना कर चुकी है |
courtesy-News18 Hindi
एक गाने से रातों रात मशहूर हुईं रानू मंडल ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनकी जिंदगी इस कदर बदल जायेगी | रानू मंडल जो कभी स्टेशन पर गाना गाया करती थी, आज वो एक नामचीन बॉलीवूड स्टार बन गयी है | और उन्हें हर कोई अपनी फिल्म में गाना गाने का सुनहरा मोका दे रहें है... जैसे ही हिमेंश रेशमिया ने भी उन्हें अपनी फिल्म का गाना तेरी मेरी कहानी को गाने का मौका दिया |
courtesy-Hindustan
दरअसल ये पूरा वाक्य ये है की रानू मंडल स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’, गाते हुएं दिखाई दी... जिसे एक एतींद्र चक्रवर्ती नाम के युवक ने सोशल मिडिया पर शेयर किया, औऱ ये विडियों धीरे धीरे वारयल हो गया |
अब इन सब में हिमेश का कहना है कि रानू जी से मिलने के बाद मुझे लगता है कि उनके पास divine voice है, जिसे सुनकर किसी का भी मनमोह लेंगी | तो दोस्तों अगर आपको भी कोई ऐसा टैलेंट दिखें जिसमें हो कोई बात तो उसे सोशल मीडिया पर शेयर करा न भूलें |