भांग के हैंगओवर से कैसे बचे इसका क्या इलाज है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sumil Yadav

| Posted on | Health-beauty


भांग के हैंगओवर से कैसे बचे इसका क्या इलाज है ?


6
0




head cook ( seven seas ) | Posted on


भांग भारत में होली समारोह का एक अभिन्न अंग है और होली पर एक या दो भांग का एक गिलास पीने से लोगों के बीच एक परंपरा बन गई है। लेकिन अगली सुबह अपने सिर को पकड़ कर बैठ जाते है और अफ़सोस करते रहते है के भांग क्यो पी होगी | पीते समय तो समझ नहीं आता बस मजा आता है | पर इसका असर बाद मे समझ आता है |

भांग हैंगओवर का इलाज करने के कुछ सुझाव यहां दिए गए हैं :-

1. नींबू का पानी : यह एक अच्छा और पुराना नुश्खा है जो चमत्कार से कम नहीं है । चक्कर कम करने के लिए नींबू पानी का एक गिलास पीना बहुत लाभदाय सिद्ध होगा |

2. हर्बल चाय : सामान्य चाय के बजाय हर्बल चाय का एक कप है, जैसे कि ग्रीन टि, गुलाब की चाय या चमेली की चाय जो सिरदर्द से छुटकारा पाने में मदद करती है।


3. रेशेदार भोजन : रेशेदार भोजन करें । केला जरूर खाए यह फाइबर में उच्च है और विरोधी ऑक्सीडेंट से भरा है जो काउंटर नशा कम करने में मे मदद करता है।


4. दर्द निवारक से बचें : बहुत से लोग सिरदर्द और शरीर के दर्द से परेशान होकर पैन किलर का प्रयोग करते है, जिसके परिणामस्वरूप उनके लिए स्थिति अधिक गंभीर हो जाती है।


5. नींद : हैंगओवर संकट से निपटने के लिए यह सबसे अच्छा उपाय है। एक अंधेरे, नीरव कमरे में अच्छी नींद आती है। नींदआपके मन और शरीर को आराम देता है और सिरदर्द भी कम करता है |



Letsdiskuss




9
0

Occupation | Posted on


भांग के हैंगओवर से बचने के लिए देसी घी काफी मददगार हों सकता है। इसके लिए आप किसी भी चीज के साथ देसी घी का सेवन कर सकते है इसके अलावा आप मक्खन का भी सेवन कर सकते है इससे भांग का नशा उतर जाता है।

भांग का नशा उतारने के लिए नींबू का सेवन किया जाता है यह नुस्खा भांग के लिए भी काफी असरदार होगा,भांग का नशा उतारने के लिए खट्टी चीजें काफ़ी मददगार हों सकती हैं तथा नींबू, संतरा, मौसमी का जूस का पीने से भांग का नशा उतर जाता है।Letsdiskuss


4
0

| Posted on


दोस्तों होली में भांग का महत्व होता है और यदि होली में भांग ना पिए तो मानो ऐसा लगता है कि होली अधूरी सी है। लेकिन भांग के हैंगओवर से कैसे बचें इसका क्या इलाज है हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे। भांग के हैंगओवर से बचने के लिए एक गिलास नींबू पानी पीजिए हैंगओवर से राहत मिलेगी। नींबू में विटामिन सी होता है। भांग के हैंगओवर को दूर करने के लिए आप मिलते का भी उपयोग कर सकते हैं।

Letsdiskuss


3
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


भांगउतारने के लिए नींबू पानी का सेवन बहुत ही अच्छा होता है क्योंकि इससे ना केवल भांग उतरती है बल्कि सिर दर्द भी कम हो जाता है। भांग उतारने के लिए खटाई का सेवन भी बहोत फायदेमंद होता है जैसे - नींबू, छाछ, दही या फिर इमली आदि । अगर व्यक्ति को अधिक भांग चढ़ गई हो तो व्यक्ति के कानों पर सरसों केेेेेेेेे तेल को हल्का गुनगुना करके डाल देना चाहिए। Letsdiskuss


3
0