| Updated on October 16, 2023 | News-Current-Topics
भारत के किस गांव से सबसे ज्यादा आईएएस अफसर बने है?
@rahulashrivastava3892 | Posted on January 2, 2018
हमारे भारत देश का एक ऐसा गांव है जहां पर सबसे ज्यादा आईएएस अफसर बने हैं उस गांव का नाम है। यह गांव उत्तर प्रदेश के जौनपुर के छोटे का एक छोटा सा गांव है उस गांव का नाम है माधोपट्टी इस गांव ने सफलता की एक नई खिताब हासिल की है। इस गांव में कुल मिलाकर 75 परिवार है जिनमें से 47 लोग सिविल सेवा अधिकारी है। माधोपट्टी पूरी तरह से दिल्ली को टक्कर देने के लिए तैयार है। क्योंकि आई ए एस एक बहुत ही कठिन परीक्षा मानी जाती है। लेकिन यहां के बच्चे इतने होनहार हैं कि वे इस कठिन परीक्षा को अपने बलबूते ही पास कर लिए हैं। आज इनका नाम पूरे विश्व में चर्चा में है।
आइए दोस्तों आज हम आपको बता रहे है की भारत के एक ऐसे गांव के बारे में जहां सबसे ज्यादा लोग आईएएस अफसर बने है।। भारत का एक ऐसा गांव है जो यूपी के माधोपट्टी गांव के नाम से जाना जाता है वहां के लोग सबसे ज्यादा आईएएस और आईपीएस अफसर बने हैं।आईएएस बनने के लिए काफी ज्यादा कड़ी मेहनत की जाती है और रात दिन एक कर देते हैं माधोपट्टी गांव के 75 परिवारों ने देश में कुल 45 सिविल सेवा अधिकारी बनने की प्राप्ति की है.।.jpeg&w=640&q=75)
क्या आप जानते हैं कि भारत के किस राज्य के गांव से सबसे ज्यादा आईएएस ऑफिसर बने हैं, नहीं जानते होंगे तो चलिए आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताती हूं कि भारत के किस राज्य के गांव में सबसे ज्यादा आईएएस ऑफिसर बने हैं, भारत का एक ऐसा गांव है जो up के माधव पट्टी गांव के नाम से जाना जाता है वहां के लोग सबसे ज्यादा आईएएस ऑफिसर और आईपीएस ऑफिसर बने हैं। उत्तर प्रदेश के जौनपुर के छोटे से गांव माधोपट्टी (Madhopatti) ने सफलता की एक नयी किताब लिखी है जहां 75 परिवारों ने देश को कुल 47 सिविल सेवा अधिकारी दिए हैं। जहां दिल्ली जैसे महानगर सिविल सर्विस की तैयारी के लिए मशहूर हैं वहीं माधोपट्टी भी पूरी तरह दिल्ली को टक्कर देने के लिए तैयार है। यूपीएससी यानी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है।जिसकी तैयारी करने में परीक्षार्थी दिन रात एक कर देता है। यह एक ऐसी परीक्षा है जहां परीक्षार्थी लिखनी और पर्सनालिटी दोनों की जांच होती है।