भारत की शापित जगह कौन-कौन सी है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | Posted on | others


भारत की शापित जगह कौन-कौन सी है ?


0
0




Content Writer | Posted on


 
भारत में कई रोमांचक चीज़ें है, जो दर्शनीय है | भारत में जितना रोमांच है, उतना ही आश्चर्य भी है | भारत में कई शापित जगह है, जहाँ जाना आज भी खतरे से खाली नहीं है |
 
Letsdiskuss
 
 
 
- किराडू मंदिर :-
किराडू मंदिर जो कि राजस्थान के बारमेर जिले में स्थित है | इस मंदिर राजस्थान के खजुराहो नाम से जाना जाता है | कहा जाता है, कि यह मंदिर शापित है | इस मंदिर में किसी साधु ने श्राप दिया था, कि जो इस मंदिर में शाम ढलने के बाद ठहरेगा वो या तो पत्थर का बन जाएगा या उसकी मृत्यु हो जाएगी | इस कारण इस मंदिर में शाम ढल जाने के बाद कोई नहीं ठहरता |
 
 
 
 
- कुर्सियांग हिल स्टेशन:-
हिल स्टेशन कुर्सियांग जो कि दार्जलिंग में है | अंग्रेजी में 'कर्स' को श्राप कहा जाता है और 'कर्स' शब्द से ही इस हिल स्टेशन का नाम 'कुर्सियांग' पड़ा और 'कुर्सियांग' का अर्थ है शापित जगह | यहाँ के बारें में यह कहा जाता है, कि यहाँ के जंगल में सिर कटा हुआ व्यक्ति घूमता है | यहाँ रात के समय डाउ हिल के जंगल में जाना खुद को मौत के मुँह में देने जैसा है | सिर्फ डाउ हिल ही नहीं बल्कि कुर्सियांग हिल स्टेशन में कई और भी स्थान है जो हॉन्टेड माने गए है |
 
 
 
 
- हारांगुलल गांव :-
हारांगुलल गांव महाराष्ट्र के लातूर जिले में स्थित है | यहाँ के लिए कहा जाता है, कि यहाँ 15वीं शताब्दी से काले जादू से डायन बनने की शुरुआत हुई थी | हारांगुलल गांव आज भी डायन के डर में जी रहा है | यहाँ रात्रि के समय कई चीजें की मनाही है - जैसे यहाँ रात के समय कोई भी व्यक्ति पेड़ के आस-पास सो नहीं सकता | पेड़ पर किसी भी प्रकार से कील नहीं ठोंकता है । यहाँ के लिए यह माना जाता है, कि अगर कोई गलती से भी ऐसा करता है तो डायन उसका बहुत बुरा हाल कर देती है |
 
 
 
 
 
 


0
0