ब‍िग बॉस 12 के भाई-बहन श्रीसंत-दीप‍िका क...

M

| Updated on February 13, 2019 | Entertainment

ब‍िग बॉस 12 के भाई-बहन श्रीसंत-दीप‍िका की जोड़ी क्यों टूट गई ?

2 Answers
572 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on February 13, 2019

बिग बॉस 12 के सीजन में बनी सुपरहिट भाई-बहन श्रीसंत-दीपिका की जोड़ी अब घर से बाहर निकलते ही इन दोनों के रिश्ते में दरार आ गयी | आपको बता दें की बिग बॉस के सीजन 12 में दीपिका कक्कर इब्राहिम और श्रीसंत की जोड़ी ने खूब पब्लिसिटी बटोरी थी | लेकिन अब बिग बॉस घर से बाहर आते ही दोनों के रिश्ते में खटास आ गयी दोनों के बीच बात इस हद तक बिगड़ गई है कि श्रीसंत ने दीपिका को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है |


Article image (courtesy-inquireindia)


आपको बता दें की श्रीसंत और दीपिका के नारज़गी की वजह श्रीसंत है, क्योंकि श्रीसंत ने कहा, दीपिका के फैंस मेरी पत्नी और बच्चों को सोशल मीडिया पर अपशब्द कहते हैं, जिसके लिए दीपिका को अपने फैंस से कहना चाहिए कि वो ऐसा नहीं करें, लेकिन उन्होंने इस मामले पर कोई एक्शन नहीं लिया है | इस पूरे मामले पर श्रीसंत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की हां मैंने दीपिका को अनफॉलो किया है क्योंकि उन्होंने मेरी पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी को अनफॉलो कर दिया है और मेरे लिए भुवनेश्वरी का सम्मान सबसे पहले है वो मेरी पत्नी हैं, मेरी शक्ति है, मेरा सपोर्ट है |



दीपक ठाकुर श्रीसंत के लिए क्या खास तैयारी कर रहे हैं ?

0 Comments
N

@nareshdhewa9983 | Posted on February 21, 2019

सब इक नाटक था टीवी पे
0 Comments