Bike को कितने समय के gap में servicing की जरूरत होती है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

अमन कुमार

amankumarlot@gmail.com | Posted on | others


Bike को कितने समय के gap में servicing की जरूरत होती है?


5
0




Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | Posted on


Bikeभी बिलकुल इंसानों जैसे होती हैं | इसकी भी भोजन, व्यायाम के अलावा ठीक तरह से देखभाल जरूरी हैं | जिस तरह हम थोडा सर दर्द होने पर झट से दवाई ले लेते हैं, ठीक उसी तरह Bike में थोड़ी सी भी अलग आवाज या कोई छोटी सी प्रॉब्लम होने पर उसका इलाज जरूरी हैं | इंसानों और बाइक में इतना अंतर जरूर हैं, की यदि बाइक की ठीक समय पर सर्विसिंग होती रहे तो उसकी उम्र बढ़ जाती हैं, और वह वर्षो तक आपका साथ देगी |

 

सामान्यतः बाइक सर्विस का गैप 3000 से 4000 किलोमीटर होता हैं | परन्तु यह नई बाइक के लिए होता हैं | अगर आपकी बाइक 2-3 वर्ष से ज्यादा पुरानी हैं, और ज्यादा चलती हैं, तो इसकी सर्विस का गैप प्रति 1500 किलोमीटर हो जाता हैं, क्योंकि पुर्जे के पुराने होने की वजह से उनमे घर्षण ज्यादा होता हैं, और इसलिए Engine oil जल्दी ख़राब हो जाता हैं | Bike चाहे नई हो या पुरानी इसकी सर्विस में 90 दिनों से ज्यादा का गैप नहीं होना चाहिए |

 

सर्विस के पहले Bike की कंडीशन के बारे में सर्विस करने वाले को ठीक प्रकार बताएं | छोटी से छोटी प्रॉब्लमया बदली हुई आवाज को भी रिपोर्ट करें जिससे किसी समस्या को शुरुआत में ही ठीक किया जा सके ताकि वह बढ़कर ज्यादा खर्चा न मांगे |

 
Letsdiskuss


2
0

Mechanical engineer | Posted on


बाइक मीलों की दूरी सफर कर सकती है परन्तु उसकी एक कमी आपको मीलो दूर पहुंचा सकती है | इसलिए यह बहुत आवश्यक है कि आप समय समय पर अपनी बाइक कि servicing कराते रहें |

 

पहला महीना - आपको अपनी बाइक खरीदने के पहले महीने में एक बार उसकी servicing कराने कि जरुरत होती है | इस servicing में इंजन आयल बदला जाता है और पानी से बाइक कि servicing होती है | यह इसलिए होता है क्यूंकि नई बाइक में इंजन में मेटल के छोटे छोटे कण उपलब्ध होते हैं जिस कारन यह servicing होती है |
 
चौथा महीना - दूसरी servicing चौथे महीने में होती है | इसमें बाइक कि Clutch plates बदली जाती हैं और उसके नट बोल्ट भी टाइट किए जाते हैं व बदले जाते हैं |
 
सातवां महीना - इस महीने में पहली दो servicing में हुई चीज़ो को दोहराया जाता है साथ ही इस वक्त तक बाइक में थोड़ी बहुत कमी भी आ जाती है या खरोंच लग जाती है तो उसे बदला जाता है व ठीक किया जाता है |
 
Letsdiskuss


2
0

Occupation | Posted on


यदि आपकी बाइक 1-3साल पुरानी हो गयी है, तो 3-4महीने का गैप करते हुये बाइक सर्विसिंग करवाने की जरूरत होती है। यदि आपकी बाइक नयी है और बिना किसी परेशानी के बाइक चल रही है तो आपको इसेहर 4 - 6 महीने का गैप देकर एक बारसर्विसिंग जरूर करवाना चाहिए। बाइक की सर्विसिंगकरवाते रहने से बाइक मे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आती है, बाइक 10 से 15 किलोमीटर तक आराम से चल सकती है।Letsdiskuss


1
0

| Posted on


लड़को में बाइक का क्रेज हमेशा ही होता हैं, क्योंकि यह किसी लड़के के लिए बाइक उसकी भावनाओं को व्यक्त करने का एक तरीका हैं, यही एक कारण हैं की लड़के अपनी बाइक से कुछ अधिक मोह रखते हैं, और कई लड़को का मानना है की बाइक की अगर सही तरीके से देखभाल ना की जाए तो उसकी उम्र कम हो जाती हैं और ऐसी स्थति में बाइक वक़्त से पहले खराब हो सकती हैं|

Letsdiskuss (courtesy -maxabou )

आपको बताते हैं की किसी भी Bike को कितने समय के gap में servicing की जरूरत होती है

- इंजन - किसी भी वाहन के लिए इंजन उसकी जान होती हैं, इसलिए अपने इंजन को समय समय पर सर्विस कराना ना भूलें, हमेशा सर्विसिंग के वक्त कार्बियुरेटर और वॉल्व की सफाई ज़रूर कराएं। साथ ही बाइक के स्पार्क प्लग का भी ध्यान रखें।

- इंजन ऑयल - किसी भी बाइक को हर वक़्त बेहतर स्थति में रखने के लिए आपको इंजन परफॉर्मेंस के लिए अच्छे इंजन ऑयल का इस्तेमाल करना बहुत ही ज़रूरी है। इंजन ऑयल के साथ ही यह भी ध्यान रहे कि इंजन ऑयल समय समय पर बदला जाएगा, और ध्यान रहे की इंजन ऑयल कहीं से लीक ना कर रहा हो क्योंकि इसका सीधा असर बाइक की परफॉरमेंस पर पड़ता है।

- क्लच - बाइक को चलाने में क्लच एक ऐसा पार्ट हैं जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला हिस्सा है। इसलिए क्लच का एडजस्टमेंट भी हर वक़्त सही होना जरूरी है। क्लच को बहुत ज्यादा कस कर न खींचे । क्लच में फ्री प्ले रखें, जिससे बाइक चलाते वक्त क्लच दबा न रहे|

- टायर - हमेशा इस बात का ध्यान रखे की बाइक के टायर का एयर प्रेशर ना कम हो और ना ज्यादा| समय-समय पर व्हील बैलेंसिंग भी कराना चाहिए, और बिना ग्रिप वाले टायर का इस्तेमाल कभी भी ना करें।



1
0

| Posted on


आप जानना चाहते हैं कि बाइक को कितने समय के गैप में सर्विसिंग की जरूरत होती है ताकि बाइक खराब ना हो तो चलिए हम आपको बताते हैं। यदि आपकी बाइक 2 या 3 साल पुरानी है तो आपको अपनी बाइक की सर्विसिंग हर 3 से 4 महीने के अंदर करवानी चाहिए ताकि आपकी बाइक खराब ना हो खास करके बाइक के इंजन की सर्विसिंग समय-समय पर करवाते रहना चाहिए ताकि बाइक का इंजन खराब ना हो, इसके अलावा क्लच, टायर की भी सर्विसिंग समय पर होते रहने चाहिए इससे बाइक बिल्कुल नई जैसे बनी रहती है।

Letsdiskuss


0
0

Picture of the author