चुनाव 2019 से पहले अब क्या ऐलान करने वाली है BSP सुप्रीमो मायावती ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

अनीता कुमारी

Home maker | Posted on | News-Current-Topics


चुनाव 2019 से पहले अब क्या ऐलान करने वाली है BSP सुप्रीमो मायावती ?


0
0




Blogger | Posted on


2019 के चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने ऐलान कर दिया है की सपा और बसपा का गठबंधन होगा। बसपा और सपा चुनाव में साथ-साथ आ सकते है। मायावती और अखिलेश यादव की लखनऊ में होने वाली मुलाक़ात में गठबंधन और सीटो की बातचीत हो सकती है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने ऐलान किया है की दोनों पार्टी सीटो का बटवारा भी करेगी, जिससे दोनो पार्टीयों को फ़ायदा होगा।

Letsdiskuss सौजन्य: enDeeTeevee


उन्होने बताया है की वो कई अन्य पार्टी को जोड़ने की कोशीश भी करेगी। मायावती ने कहा की धर्मनिरपेक्ष पक्षो की ताकत से भाजपा डर गई है। इस ऐलान से भाजपा और कांग्रेस को मुश्कील हो सकती है क्योंकी उत्तर प्रदेश में ये दोनो पार्टीयां काफ़ी मजबुत मानी जाती है। उधर अखिलेश का कहना है की बसपा के लिए उन्हें अगर अधिक सीटे छोडनी पडी तो वो छोड सकते है।


बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है की अभी दोनों पार्टीयां सीटो के बटवारे में है और उसके बाद गठबंधन का ऐलान किया जाएगा। जनता दल के पक्ष मे रेली को संबोधित करने मायावती कर्नाटक पहुंची हुई थी जहां उन्हो ने ये बात साफ़ कर दी। जनता दल के नेता का कहना है मायावती धर्मनिरपेक्ष पार्टी को एक कर सकती है और ये चुनाव आगामी चुनावो से काफी अहम होगा। इस गठबंधन के बाद माना जा रहा है की दोनों पार्टी लोकसभा मे 37-37 सीटो पर साथ चुनाव लड़ेगी। बाकी की सीटो को अन्य पार्टी दल को दी जाएगी।




0
0