* अक्सर हमारे गलत खानपान की वजह से हमारे पेट में चर्बी जमा हो जाती है ! जिसको दूर करने के लिए हमें रोजाना निम्बू की चाय पीनी चाहिए जो हमारे सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है, नीबू वाली चाय पीने से हमारे पेट का जमा हुआ फैट भी आसानी से कम हो जाता है. क्योंकि, निम्बू की चाय में भरपूर मात्रा में डी लेमोनेन पाया जाता है.
- नींबू वाली चाय बनाने के लिए हमें सबसे पहले कप पानी में नींबू का रस, चाय पत्ती और दालचीनी डालें और उसको पका ले ! जब चाय पक जाए तो उसे छन्नी की सहायता से छानकर पी लें !



