अंगूर क़ो खाने से दांत साफ हो जाते है, क्योकि अंगूर मे मौजूद एसिड दांतों मे जमी प्लैक को साफ करता है, तथा इससे दांतों पर चिपकी हुये तले खाद्य पदार्थ भी साफ हो जाते है।
कच्चे केले का सेवन करने से दाँत साफ हो जाते है क्योकि केले में विटामिन सी दांतों की मजबूती बढ़ाने के साथ -साथ दांतो क़ो साफ करने मे मदद करता है।

और पढ़े- हमें अपने बाल,दांत और चेहरे को स्वस्थ रखने के लिए कौन से फ्रूट खाना चाहिए?



