क्या एक विवाहित व्यक्ति का भारत में एक अविवाहित व्यक्ति के साथ संबंध है? क्या यह कानूनी है। - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

| Posted on | others


क्या एक विवाहित व्यक्ति का भारत में एक अविवाहित व्यक्ति के साथ संबंध है? क्या यह कानूनी है।


10
0




| Posted on


भारत में अविवाहित व्यक्ति के साथ संबंध या गैर-वैवाहिक संबंध को कानूनी रूप से अपराध माना जाता है। भारतीय सामाजिक और कानूनी परंपरा में शादी को एक धार्मिक, सामाजिक, और कानूनी इंस्टीट्यूशन माना जाता है और ऐसे में दोषारोपण अधिक संभव होता है। इसलिए, भारतीय कानून अपराध के रूप में गैर-वैवाहिक संबंध को मानता है और इससे बचना चाहिए।

Letsdiskuss Source:- google

और पढ़े- क्यों संबंध बनाने के बाद पेट दर्द करता है?


5
0

| Posted on


आपका सवाल है कि क्या एक विवाहित व्यक्ति भारत में एक अविवाहित व्यक्ति के साथ संबंध बना सकता है क्या यह कानूनन सही है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि हमारे भारत देश में एक विवाहित व्यक्ति एक अविवाहित व्यक्ति के साथ संबंध नहीं बना सकता। क्योंकि हमारे हिंदू धर्म में इसे पाप माना जाता है यदि आप किसी के साथ संबंध बनाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए उस इंसान से शादी करनी होगी जिसके साथ आप संबंध बनाना चाहते है नहीं तो सरकार को कड़े से कड़े कदम उठाना होगा और आप को सजा मिल सकती है।

Letsdiskuss


5
0

Occupation | Posted on


एक विवाहित व्यक्ति भारत मे किसी अविवाहित व्यक्ति के साथ यदि सबंध बनना क़ानून अपराध माना जाता है, क्योंकि भारत मे कुछ क़ानून बनाये गये है यदि आप किसी के साथ सबंध बनना चाहते है तो आपको उससे शादी करनी पड़ेगी तभी आप उस व्यक्ति के साथ सबंध बना सकते है लेकिन यहां पर ये एक बात है कि यदि आप पहले से शादीशुदा है तो दूसरी शादी करना गैर क़ानूनी मना जाएगा।Letsdiskuss


5
0

| Posted on


दोस्तों यहां पर एक प्रश्न आए हैं कि एक विवाहित व्यक्ति का अविवाहित व्यक्ति के साथ संबंध बनाना कानूनी है या गैरकानूनी। तो हम आपको बता दें कि हमारे भारत देश में ऐसा नहीं होता है। यदि एक विवाहित व्यक्ति किसी अविवाहित व्यक्ति के साथ संबंध बनाता है तो उसे हमारे देश में पाप माना जाता है। हमारे देश में शादी के पहले लिविंग रिलेशनशिप को कानूनी मान्यता दी गई है लेकिन यदि कोई व्यक्ति शादीशुदा है और वह किसी और से संबंध बनाता है तो यह गैर कानूनी है।

यदि आप शादीशुदा हैं और आप किसी और से संबंधित है। यह कानून की नजर में अपराध माना जाएगा। यदि आप अविवाहित व्यक्ति के साथ संबंध बनाना ही चाहते हैं तो उसके लिए आपको पहले अपने पार्टनर को तलाक देना पड़ेगा। तभी आप दूसरे व्यक्ति के साथ संबंध बना सकते हैं।

Letsdiskuss


3
0

| Posted on


जी हां बिल्कुल एक विवाहित व्यक्ति का भारत मे किसी अविवाहित लड़की के साथ संबंध बनाना कानूनी अपराध माना जाता है। क्योंकि हमारे भारत देश मे यदि कोई आदमी शादी शुदा होने के बावजूद भी किसी गैर लड़की से सबंध बनाता है तो उसे क़ानून की तरफ से सजा भी हो सकती है। क्योंकि
हमारे देश का क़ानून इस चीज की बिल्कुल भी इजाजत नहीं देता है कि कोई आदमी या औरत शादी के बाद किसी और से नाजायज संबंध बनाकर नहीं रख सकती है।

यदि शादीशुदा होने के बाद पति, पत्नी किसी कारण से लड़ाई, झगड़ा होता है तो वह कही और किसी और से संबंध बनाने मे मजबूर हो जाते है। ऐसी स्थिति पैदा होने पर पति, पत्नी को तालाक ले लेना चाहिए, उसके बाद जिससे चाहे उसके साथ पति शारीरिक संबंध बनाकर रह सकते है।Letsdiskuss


3
0