क्या पनीर की कोई आसान सी सब्जी बना सकते हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

दलबीर सिंह

Mechanical engineer | Posted on | Food-Cooking


क्या पनीर की कोई आसान सी सब्जी बना सकते हैं ?


6
0




Home maker | Posted on


पनीर की आसान सब्जी के साथ अगर आप चावल भी मिला लें तो यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और फ़्राईड राइस को भी फ़ैल करता है |
सामग्री :-
पनीर - 250 ग्राम (एक आकर में कटे हुए और फ्राई )
चावल - 2 कप (उबले हुए )
मटर - आधा कप (छीले हुए )
धनिया पत्ती - बारीक़ कटी हुई
हरी मिर्च - 2 (बारीक कटी हुई)
हल्दी पाउडर - आधा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - आधा चम्मच
जीरा - आधा चम्मच
तेल - एक बड़ा चम्मच
नमक - स्वाद के अनुसार
अनार के दाने - आधा कप
विधि :-
- सबसे पहले एक पैन में तेल डालिये और उसको गरम कीजिये और उसमें जीरा और हरी मिर्च डालकर भूनें |
- अब इसमें आप मटर के दानें डालें और उसको अच्छी तरह पका लें | (2 मिनिट ढक कर रख दें )
- मटर पक जायें तो लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और नमक डालें और अच्छी तरह मिला लें |
- अब इसके बाद उसमें चावल डालकर अच्छी तरह मिला लें और ठीक से पकने दें और उसके बाद उसमें ऊपर से पनीर डालकर अच्छी तरह मिला लें |
- अब इसमें हरी धनिया और ऊपर से अनार डालें |
लीजिये पनीर चावल तैयार है |
Letsdiskuss
(Courtesy : Kitchen Treasures )


4
0

Occupation | Posted on


हम आपको पनीर की सबसे आसान सब्जी मटर पनीर की सब्जी बनाने की रेसिपी साझा करेंगे -

मटर पनीर बनाने की समाग्री -

हरी मटर 1-2कप
पनीर(1कप कटा हुआ )
टमाटर 1
प्याज़ 1
लहसुन
अदरक 1टुकड़ा
हरी मिर्च 2
लौग 3
काली मिर्च 3
जीरा
तेजपत्ता
नामक
हल्दी
धनिया पाउडर 1 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर 1चम्मच
तेल

मटर पनीर बनाने की रेसिपी -

सबसे पहले कड़ाही गैस चूल्हा मे चढ़ाये उसके बाद उसमे तेल डालकर कटी हुयी पनीर और मटर क़ो फ्राई करके थाली मे मटर और पनीर निकाल ले और उसके बाद मिक्सर जार ले उसमे काली मिर्च,प्याज़, टमाटर, हरी मिर्च, अदरक, लहसुन काटकर डालकर पीस कर पेस्ट बना ले उसके बाद फिर से कड़ाई मे तेल डालकर जीरा,तेजपत्ता डालकर अदरक लहसुन पेस्ट डालकर सुनहरा होने तक तले ज़ब मसाला अच्छे से तल जाये तो उसमे नामक, हल्दी, धनिया पाउडर,लाल मिर्च पाउडर डालें और 1-2 गिलास पानी डालें ग्रेवी के लिए ज़ब उबाल आ जाये तो फ्राई की हुयी पनीर, मटर डालकर मटर पनीर वाली कड़ाही गैस चूल्हा से उतार कर रख दे इस तरह से गरमा गर्म मटर पनीर की सब्जी बनकर तैयार हो जाती है।Letsdiskuss


3
0

head cook ( seven seas ) | Posted on


पनीर की सब्जी सभी को पसंद है | पनीर एक ऐसा पदार्थ है, जिसकी सहायता से आप कई प्रकार के व्यंजन बना सकते हैं | आज आपको हम पनीर की आसान सी सब्जी बनाना बताते हैं | पनीर भुर्जी बनाना बहुत ही आसान है और खाने में यह बहुत ही स्वादिष्ट लगता है |


सामग्री :-
पनीर - 250 ग्राम (कद्दूकस किया हुआ)
मटर - आधा कप (छीले हुए )
टमाटर - 2 (बारीक कटे हुए)
शिमला मिर्च - 2 (बारीक कटे हुए)
धनिया पत्ती - बारीक़ कटी हुई
हरी मिर्च - 2 (बारीक कटी हुई)
अदरक - छोटा सा टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ )
धनिया पाउडर - 1 चम्मच
हल्दी पाउडर - आधा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - आधा चम्मच
जीरा - आधा चम्मच
तेल - एक बड़ा चम्मच
नमक - स्वाद के अनुसार
Letsdiskuss
विधि :-
- सबसे पहले एक पैन में तेल डालिये और उसको गरम कीजिये | इसके बाफ उसमें जीरा डालकर भूनें |

- अब आप तेल में हरी मिर्च, अदरक, डालें और उसको अच्छी तरह भून लें | जब यह अच्छी तरह से पाक जायें तो इसमें आप मटर के दानें डालें और उसको अच्छी तरह पका लें | (2 मिनिट ढक कर रख दें )

- जब मटर पक जायें तो उसमें टमाटर, शिमला मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी और नमक डालें और अच्छी तरह मिला लें |

- अब सब सब्जियां अच्छी तरह पक जायें तो उसमें कद्दूकस किया हुआ पनीर डालें और अच्छी तरह मिला लें | अब ऊपर से हरी धनिया डालकर सर्व करें |

लीजिये पनीर भुर्जी तैयार है |



3
0

| Posted on



दोस्तों पनीर की सब्जी को आजकल सभी लोग पसंद करते हैं चाहे बच्चे हो या बड़े सभी लोगों को पसंद आने वाले की सब्जी पनीर की सब्जी है। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि पनीर आप कैसे पनीर की सब्जी को आसानी से बना सकते हैं -

पनीर की सब्जी बनाने के लिए बारीक कटी प्याज, टमाटर, लहसुन, धनिया और खड़ी मसाले की जरूरत होती है।

सबसे पहले आप पनीर के छोटे-छोटे पीस कर लीजिए और इसके बाद कढ़ाई को गैस में चढ़ाई कढ़ाई में थोड़ी सा आयल डालिए फिर उसमें लहसुन मिर्ची जीरा को थोड़ी देर के लिए इसके बाद उसने बारीक कटी प्याज और टमाटर को हल्का भूरा होने तक चलाइए जैसे ही तो मटर और प्याज पूरे हो जाते हैं उसके बाद खड़े मसाले डालिए और खड़े मसाले डालने के बाद उस मसालो को अच्छी तरह से पकाएं और जब मसाले पक जाए तो उसमें पनीर की कटी हुई पीस को डालें और पकने के बाद पनीर के ऊपर कटी हुई धनिया पत्ती डालें इस तरह से आपकी पनीर की सब्जी खाने के लिए तैयार है।

Letsdiskuss


3
0

| Posted on


जी हां दोस्तों पनीर की सब्जी हो आप बहुत ही आसान तरीके से बना सकते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप पनीर की सब्जी को आसान तरीके और नए तरीके से कैसे बना सकते हैं, पनीर की सब्जी बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आप पनीर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें इसके बाद एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें और फिर पनीर को तेल में तल लें और फिर पनीर को एक थाली में निकाल कर रख ले इसके बाद सभी मसाले लहसुन, प्याज,हरी मिर्च,धनिया, गरम मसाला, थोड़ी सी मात्रा में खोवा, हल्दी स्वाद अनुसार,नमक डालकर एक साथ मिक्स कर ले और फिर ग्रेवी बनाने के लिए खड़ा ही गैस में टांग दे 10 से 15 मिनट समय लगेगा ग्रेवी बनाने में इसके बाद ब्रेवी तैयार होने के बाद उसमें तले हुए पनीर को मिक्स कर दें और आपका पनीर बन कर तैयार।

Letsdiskuss


2
0