क्या कोई मेरी मदद कर सकता हैं ये बताने म...

| Updated on April 26, 2023 | News-Current-Topics

क्या कोई मेरी मदद कर सकता हैं ये बताने में की केरल घूमने के लिए सबसे अच्छीं जगह कोनसी हैं?

3 Answers
682 views

@anitakumari1382 | Posted on January 16, 2018

Letsdiskuss थेक्‍कडी- इड्डुकी जिले में स्‍थित थेक्‍कडी तिरुवनंतपुरम से तकरीबन 257 किलोमीटर दूर स्‍थित है. यहां पेरियार नेशनल पार्क है जो देखने लायक है. इसके अलावा यहां का प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों के लिए साल भर आकर्षण का केंद्र बना रहता है.वर्कला- यदि आप समुद्री किनारों को पसंद करते हैं और ठंडी हवाओं के बीच साफ सुथरे बीचेस देखना चाहते हैं तो आपको वर्कला जरूर जाना चाहिए. तिरुवनंतपुरम जिले में समुद्री किनारे पर स्‍थित यह जगह आपको जरूर पसंद आएगी.मुन्‍नार- केरल में मुन्‍नार केरल-तमिलनाडु बॉर्डर पर स्थित है. पहाड़ों पर घूमने के शौकीन लोगों को यहां जरूर आना चाहिए. यह इड्डुक्की जिले में आता है. यहां हर साल हजारों टूरिस्‍ट आते हैं.कुमारकोम- एक बेहद खूबसूरत पर्यटल स्‍थल है. वेम्बानद झील के किनारे पर बसा कुमारकोम केरल का एक छोटा और खूबसूरत शहर है. वाइल्‍ड लाइफ और पक्षियों को देखने के शौकीन लोगों को यहां जरूर जाना चाहिए.वायनाड- यह कन्नूर और कोझिकोड जिलों के बीच स्थित है. यह एक शानदार और प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता बेहद आकर्षित करती है. यहां हर साल हजारों पर्यटक आते हैं|

और पढ़े- किस भारतीय राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है?

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on November 27, 2022

बिल्कुल मैं आपकी मदद कर सकती हूं ये बताने में की केरल में घूमने जाने की सबसे अच्छी जगह कौन सी है। जब भी आपको कभी केरल घूमने जाना हो तो आप वहां पर मुन्नार घूमने के लिए अवश्य जाना चाहिए यह दर्शनीय स्थल केरल का पहाड़ी इलाका है इसलिए आप जब केरल घूमने जाएं तो मुन्नार घूमने अवश्य जाएं। इसके अलावा आप वायनाड घूमने अवश्य जाएं यह केरल का सबसे हरियाली युक्त स्थान है यह जगह धान की खेती के लिए सबसे प्रसिद्ध जगह है। इसके अलावा आप थेक्कडी, कोच्चि, कोवलम, पूवर आदि जगहों पर घूमने जा सकते हैं।Article image

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 25, 2023

जी हाँ बिलकुल आज हम आपकी मदद कर सकते है ये बताने मे कि केरल घूमने जाने के लिए बहुत सी ऐसी जगह है जहाँ पर घूमने जा सकते है -

•एलेप्पी बैकवाटर्स

•कोच्ची या कोचिंन

•थेक्कडी

•कुमारकोम

•पूवर द्वीप

•मुन्नार

•कोवलम

•त्रिशूर

•तिरुवनंतपुरम या त्रिवेंद्रम

•कोझीकोड या कालीकट

हमारे द्वारा केरल मे घूमने लायक बहुत सी जगहे बतायी गयी है, आप चाहे तो इन जगहों मे अपने फैमिली के साथ घूमने के लिए जा सकते है।Article image

0 Comments