क्या कोई 18 की उम्र में अपना बिज़नेस शुरू कर सकता है तो कैसे? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

रंजीत केडिया

(BBA) in Sports Management | Posted on | Share-Market-Finance


क्या कोई 18 की उम्र में अपना बिज़नेस शुरू कर सकता है तो कैसे?


9
0




Technical executive - Intarvo technologies | Posted on


इस स्तर पर, मेरी राय हैं कि आपको पूरी जानकारी लेने के लिए प्रैक्टिकल नॉलेज का होना चाहिए। मैं ये नहीं कह रहा हूं कि आप 18 साल का या उससे भी कम उम्र है तो कोई व्यवसाय नहीं करना चाहिए। ऐसे भी बिज़नेस मैनो की सफलता की कहानियां हैं जिन्होंने अपनी किशोरावस्था में व्यवसाय शुरू किया| लेकिन, अब समय अलग है और जल्दी क्या है? आपने अच्छी शुरुआत की है और आपने ज्ञान प्राप्त कर लिया है। तो अब अपने आप को कुछ और अधिक समय दें और BCA और MCA करें और मुझे लगता है कि इन कोर्सेस से आपको भविष्य में बहुत मदद मिलेगी| यह आपको एक अच्छा बेस बनाने में मदद करेंगे| हम यहां सफल लोगों की कहानियों को नहीं लेते हैं। ऐसे कई मामले हैं जहां लोगों को शुरुआत में निराश भी मिली हैं| इसलिए शुरू में आपको बहुत कष्ट और मेहनत करनी पड़ेगी| इसलिए आप अपने आपको अभी सिर्फ तैयार करें। ठीक है, अगर आपको शुरू करना है लेकिन रिस्क भी बहुत हैं क्योंकि कुछ लोगो ने आपको जवाब दिया है, कि आपके पास नुकसान को झेलने के लिए धन है या नहीं?


14
0

@letsuser | Posted on


हाल ही में शुरू की गई एक वेंचर कैपिटिलिस्ट कंपनी ने इन सवालों के जवाब दिए हैं। उसने करीब 10।5 लाख लोगों में से 350 को छांटकर उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने का मौका दिया।


3
0

Occupation | Posted on


जी हाँ बिल्कुल कोई लड़का 18 वर्ष का है और वह अपना खुद का कोई भीं बिज़नेस शुरू करना चाहता है तो कर सकता है।उसकी उम्र 18 वर्ष है जो भीं बिज़नेस करेगा उसको सबसे पहले व्यापार संबंधी लाइसेंस बनवाना पड़ता है तब वह अपना किसी भीं चीज का बिज़नेस शुरू कर सकते है-

फोटो कॉपी शॉप -

18 वर्ष का लड़का फोटो कॉपी की शॉप खोल सकता है क्योंकि आज कल कॉलेज, स्कूल सरकारी कार्यलयों मे ज्यादातर जो भीं दस्तावेज लगते है उनकी फोटो कॉपी लगती है तो ऐसे मे फोटो कॉपी की शॉप खोलकर अच्छा खासा कमा सकते है।Letsdiskuss


3
0

| Posted on


बैसे टी पैसा कमाना तो अब एक आम बात हो गई है ? चाहे बो कितनी भी उम्र का हो ?पैसे कैसे कमाए



3
0

| Posted on


जी हाँ आज के इस डोर में आप १८ तो क्या उससे भी काम उम्र में पैसा कमा सकते है!

मेरे इंस्टिट्यूट में मैं यही सिखाती हूँ, बस आपको ये देखना है की आपके पास कोई हुनर है या सीखना है !

Letsdiskuss अभी हाल ही मैं एक सेमिनार में गयी वहां एक २४ साल का लड़का गुजरात से एकेला आया था, उसके पिता इन्शुरन्स एजेंट थे, उसने भी पालिसी करना शुरू कर दिया| उसने २ साल में दो लाख रूपए कमाए, आप यकीं नहीं मानेगें लेकिन सलाम है उसके जज्बे को और हिम्मत को! उसका इस सेमीनार में आने का एक ही उद्देश्य था की वो इन दो लाख रुपए को जल्दी से जल्दी दो करोड़ में कैसे बदले ?

तो उम्र नहीं पैसा कमाने के लिए विश्वास की जरूरत होती है! आपने यह प्रश्न पुछा है, इसका मतलब है की अपने बड़ा बनने का सपना देखना शुरू कर दिया है बस अब अपने इस सपने को याद रखना! ढूंढ़ना शरू करो की पैसा कैसे आएगा,याद रखना ..

जो ढूंढोगे वही दिखेगा, प्रश्न उठता है ढूंढ क्या रहे हो...

रचना शर्मा


https://techbuffrachna.com/rachna-on-social-media/





3
0

Blogger | Posted on


युवाओं के लिए पर्सनल केयर में ऑप्शन की भरमार है. लेकिन बच्चों के लिए इस सेगमेंट में

ऑप्शन क्यों नहीं? इसी सवाल ने दिल्ली की रहने वाली दीपाली माथुर दयाल को परेशान किया, जब उन्हें अपनी बेटी के लिए प्रोडक्ट्स (Product) नहीं मिले. वे अपनी बेटी के लिए केमिकल फ्री पर्सनल प्रोडक्ट्स (Chemical Free Personal Products) की तलाश में थी, लेकिन उनकी इस खोज सफल नहीं रही. उन्हें मालूम हुआ कि कोई भी कंपनी 7 से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए खास प्रोडक्ट्स नहीं बनाती. इसी खोज से उन्हें Super Smelly स्टार्टअप शुरू करने का आइडिया मिला जो इस सेगमेंट के गैप को भरे.



3
0

| Posted on


जी हां दोस्तों बिल्कुल यदि आप की उम्र 18 वर्ष की हो चुकी है तो आप घर पर रहकर फिर कहीं बाहर रहकर कोई भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले लाइसेंस बनवाने की जरूरत होगी इसके बाद आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यदि आप घर पर रहकर कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन शॉप खोल कर महीने में 10 से 20,000 कमा सकते हैं। इसके अलावा आप कोचिंग सेंटर भी खोल सकते हैं, इसके अलावा सिलाई बुनाई का काम भी करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।Letsdiskuss


2
0

| Posted on


यदि आपकी उम्र 18साल की है तो आप अपना खुद का कोई भी बिज़नेस शुरू कर सकती है-

फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस - आप 18 साल के हो चुके है तो आप अपना खुद का फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस कर सकते है, इसके लिए सबसे पहले आप मर्केट मे ऐसी जगह दुकान किराये पर ले, जहाँ पर ज्यादा लोगो का आना -जाना हो उसी जगह पर आप फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस शुरू कर सकते है, फ़ास्ट फ़ूड मे आप चाउमीन, पिज़्ज़ा, बर्गर, पास्ता डोसा सभी चीजों का रेट मीनू कार्ड मे अलग -अलग लिखवा कर मीनू कार्ड रख ले उसी के अकॉर्डिंग कस्टमर आएंगे और जो उन्हें खाना होगा मीनू कार्ड देखकर ऑर्डर करेंगे औरआपको अच्छा खासा पैसा कमाने का मौका मिल जाएगा।Letsdiskuss


2
0

| Posted on


दोस्तों बड़े होकर हर कोई कुछ ना कुछ करना चाहता है कोई डॉक्टर बनना चाहता है कोई इंजीनियर तो कोई बिजनेस करना चाहता है पर क्या आप जानते हैं कि कोई 18 साल की उम्र में अपना बिजनेस शुरू कर सकता है तो कैसे। तों चलिये हम आपको बताते है की हाँ 18 साल की उम्र में अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। लेकिन 18 साल से कम उम्र के बच्चों का लाइसेंस नहीं बनता है। पर 18 साल से कम उम्र के लोग भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 18 साल से कम उम्र के लोग ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं और साथ-साथ पढ़ाई भी कर सकते हैं। इससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। और वे भविष्य में एक अच्छे बिजनेस मैन बन सकते हैं।

Letsdiskuss


2
0