जो बच्चे क्लास मे अनुशासनहींन होते है उसकी कुछ वजह भी होती है, क्योकि आज कल भगादौड़ी जिंदगी मे पिता के साथ -साथ माँ भी ऑफिस जाती है जिस वजह से उनके पास इतना समय नहीं रहता है कि वह अपने बच्चो को अनुशासन मे रहना सिखा सके वह अपने बच्चो को नौकरो के भरोसे छोड़ कर ऑफिस निकल जाती है, थकी हरी माँ, बाप घर आते है। और उनके पास इतना समय नहीं रहता है कि वह अपने बच्चो को अनुशासन मे रहने का ज्ञान दे सके,इसलिए वह बच्चे क्लास मे जाकर शैतानी, उल्टी सीधी हरकतें करते है जिस कारण वह बड़े होकर बड़ी गलतियाँ करने लगते है और समाज मे लोगो का सम्मान करना भूल जाते है और समाज मे अच्छे नागरिक साबित नहीं होते है।

