क्या किसी ब्यूटी क्रीम से गोरा हुआ जा सकता हैं, तो जवाब है नही। कोई भी त्वचा को गोरा करने वाले प्रोडक्ट्स या दवा ऐसा नहीं कर सकती। रंगो का भेदभाव आज भी सुंदरता का मापदंड तय करता है। गोरेपन की दिवानगी को बढ़ावा देने के लिए बाजार में कई प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं कई प्रकार के स्किन ट्रिटमेंट भी है जो दाव करते है की त्वचा को गोरा कर देगी पर इसका उल्टा असर हो सकता हैं। क्रीम लगाना बुरा नही होता, अपनी त्वचा का ख्याल हमे रखना चाहिए। डे- क्रीम, नाइट- क्रीम, मॉइस्चराइज़र या सन्सक्रीम हम लगाते ही है। लेकिन यह देखन जरूरी है क्रीम किस वजह से लगाई जा रही है। यह हमारी स्किन को सूट हो रहा है या नही। क्रीमो मे पैराबिन नामक पदार्थ मिलाया जाता है जो हमारी स्किन के लिए सही नही होता है।
आपकी त्वचा की रंगत मेलेनिन के स्तर से तय की जाती हैं। गोरा करने वाले प्रोडक्ट्स मेलेनिन को प्रभावित करते है और आपको हल्का रंग देते है। गोरा करने वाले प्रोडक्ट्स हमारे मलेनिन को कम करते हैं और गोरा रंग हो जाता हैं। लेकिन यह एक समय तक ही रहता है इसके बाद इसके साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलते है। .jpeg&w=640&q=75)


