क्या किसी beauty cream से गोरा हुआ जा सकता है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Avinash Malik

| Posted on | Health-beauty


क्या किसी beauty cream से गोरा हुआ जा सकता है?


15
0




Blogger | Posted on


क्या किसी ब्यूटी क्रीम से गोरा हुआ जा सकता हैं, तो जवाब है नही। कोई भी त्वचा को गोरा करने वाले प्रोडक्ट्स या दवा ऐसा नहीं कर सकती। रंगो का भेदभाव आज भी सुंदरता का मापदंड तय करता है। गोरेपन की दिवानगी को बढ़ावा देने के लिए बाजार में कई प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं कई प्रकार के स्किन ट्रिटमेंट भी है जो दाव करते है की त्वचा को गोरा कर देगी पर इसका उल्टा असर हो सकता हैं। क्रीम लगाना बुरा नही होता, अपनी त्वचा का ख्याल हमे रखना चाहिए। डे- क्रीम, नाइट- क्रीम, मॉइस्चराइज़र या सन्सक्रीम हम लगाते ही है। लेकिन यह देखन जरूरी है क्रीम किस वजह से लगाई जा रही है। यह हमारी स्किन को सूट हो रहा है या नही। क्रीमो मे पैराबिन नामक पदार्थ मिलाया जाता है जो हमारी स्किन के लिए सही नही होता है।

आपकी त्वचा की रंगत मेलेनिन के स्तर से तय की जाती हैं। गोरा करने वाले प्रोडक्ट्स मेलेनिन को प्रभावित करते है और आपको हल्का रंग देते है। गोरा करने वाले प्रोडक्ट्स हमारे मलेनिन को कम करते हैं और गोरा रंग हो जाता हैं। लेकिन यह एक समय तक ही रहता है इसके बाद इसके साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलते है। Letsdiskuss

और पढ़े- काले चेहरे को 7 दिनों में गोरा कैसे बना सकते हैं?


6
0

| Posted on


कोई भी ब्यूटी क्रीम ऐसी नहीं बनी है जो 100% गारंटी क़े साथ लोगो को गोरा होने का दबा दे सकती है। क्योंकि आज कल मर्केट बहुत सी फेक प्रोडक्ट बनाये जाते है जिसमे ऐड दिया रहता इस क्रीम लगाने से लोग गोरे हो जाएंगे, लेकिन कुछ लड़कियां उन्ही क्रीम इस्तेमाल अपने चेहरे मे गोरा होने क़े लिए करती है, जिसके कारण उनके चेहरे मे वही क्रीम नुकसान कर देती है और चेहरे मे फोडिया, फुंसी हो जाती है वह क्रीम गोरा करने क़े बजाय चेहरे मे कई सारे साइड इफ़ेक्ट हो जाते है।

इसलिए ब्यूटी क्रीम की जगह चेहरे को गोरा करने क़े लिए घरेलू नुस्खे अपनाना चाहिए जैसे कि नीबू क़े रस मे, 1चम्मच गुलाब जल, 1चम्मच बेसन,1चम्मच हल्दी मिलाकर10-15 मिनट लगाकर रखे चेहरे को पानी से वाश करे, उसके बाद देखे आपके चेहरे मे अलग ही निखार आता है।
Letsdiskuss

और पढ़े- फाउंडेशन और क्रीम में क्या अंतर है?


6
0

| Posted on


दोस्तों आज के वर्तमान समय में लोग अपने आप को गोरा बनाने के लिए कई ब्यूटी क्रीम का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि कोई भी क्रीम आपको लंबे समय के लिए गोरा नहीं बन सकती है कुछ ऐसी क्रीम होती है जो त्वचा को मॉइश्चराइजिंग और पोषण देने का काम करती हैं लेकिन आपके मौलिक रंग को हमेशा के लिए नहीं बदल सकती है। और बहुत से क्रम में हाइड्रोक्विनोन या कोजिक एसिड जैसे तत्व पाए जाते हैं जो की दाग धब्बों को कम करने में मदद करते हैं लेकिन यह आपके समग्र त्वचा के टोन हल्का नहीं कर सकते हैं। यदि आप अपने त्वचा के टोन में सुधार लाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने जीवन शैली के माध्यम त्वचा की देखभाल कर सकते हैं। उसके लिए आपको नियमित एक्सरसाइज अच्छा खान पान इस तरह से ही आप अपने त्वचा को गोरा बना सकते हैं।

Letsdiskuss


5
0

| Posted on


आप जानना चाहते हैं कि क्या कोई ब्यूटी क्रीम है जिसको लगाकर इंसान गोरा हो सकता है तो मैं आपको बता दूं कि अभी तक ऐसी कोई ब्यूटी क्रीम नहीं बनी जिसको लगाकर इंसान गोरा हो सकता है हां क्रीम लगाने से आपका रंग हल्का-फुल्का बदल सकता है लेकिन आप बिल्कुल गोरे नहीं हो सकते हैं क्योंकि कोई भी क्रीम 100% गारंटी के साथ आपको गोरा होने का दवा नहीं करती है इसलिए हो सके तो आप किसी भी प्रकार की ब्यूटी क्रीम का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे आपकी स्किन को नुकसान भी हो सकता है, हां यदि आप अपनी त्वचा पर थोड़ा बहुत बदलाव लाना चाहते हैं तो आप प्राकृतिक तरीके से ला सकते हैं जैसे कि रोजाना एक्सरसाइज करने से हमारे चेहरे पर चमक आती है इसलिए हो सके तो आप रोजाना कम से कम 20 से 25 मिनट एक्सरसाइज करें।

Letsdiskuss


4
0