क्या सही व्यायाम और आहार व्यक्ति को जवान रख सकते हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

Blogger | Posted on | Health-beauty


क्या सही व्यायाम और आहार व्यक्ति को जवान रख सकते हैं?


0
0




Fitness trainer,Fitness Academy | Posted on


कोई भी व्यक्ति कभी भी जवान शरीर के ऊपरी रंग ढंग से नहीं बल्कि शरीर की अंदर की तंदुरुस्ती और चुस्ती से जवान बनता है ऐसे में आज में आपके सतह कुछ टिप्स शेयर करुँगी जिससे आप को यह बात साबित हो जाएगी की हाँ आप सही व्यायाम और आहार से खुद जवान बना कर रख सकते है | आप व्यायाम और सही आहर के साथ - साथ इन तरीकों भी अपनाएं |


Letsdiskusscourtesy-nocommentartshow.com

- शरीर को आराम दें -
शहरों की भाग दौड़ में देखा जाता है लोग अपने आराम का वक़्त भी काम को देना पसंद करते है ऐसे शरीर मानसिक और शारीरिक तौर पर कमज़ोर महसूस करने लगता है जिसके कारण भी आपको तनाव जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है

- व्यायाम करें -
कसरत ऐसा इलाज है जिससे आप शरीर की बड़ी - बड़ी बीमारियों को कुछ ही समय में गायब कर सकते हो ऐसे में आपको अपनी दिनचर्या में व्यायाम जरूर शामिल करना चाहिए |

- मन को शांत रखें -
चाहें घर में या चाहें दफ्तर में कितना भी बड़ा विवाद क्यों ना हो आप खुद को पूरी तरह से शांत रखने की कोशिश करें और मन में केवल सही बातों का चलन करें |

- सकारात्मकता का भाव बनाये रखें -
अक्सर देखा जाता है तनाव की परिस्थति में आप मन में केवल गलत बातें ही सोचते है जिसके कारण आप दुसरे के प्रति भी नकारत्मकता का भाव रखने अगते है जो की गलत है ऐसे में आपको कोशिश करनी चाहिए की कभी भी खुद से सकारात्मकता सोच दूर न करें |
व्यायाम और मॉर्निंग वाक के फायदें -


- गठिया और ऑस्टियोपोरोसिस का इलाज
गठिया जैसी बड़ी बीमारियों में मॉर्निंग वाक लाभदायक |

- डिप्रेशन से मुक्ति
तनाव और डिप्रेशन से दूर रखने में मदद करता है |

- हृदय स्वास्थ्य
जिन लोगों को दिल से जुड़ी बीमारियां होती है उनके लिए भी बहुत फायदेमंद है |

- मधुमेह नियंत्रण
मधुमेह जैसी परेशानियों में काम आती है मॉर्निंग वाक |

- वजन घटाने में मदद
अगर आप तेज़ी से अपना वजन घटाना चाहतें है तो आप नियमित रूप से मॉर्निंग वाक पर जाएँ, यह बहुत ही आसान और कारगर तरीका है |

अंकुरित चीज़ें हमारा पाचन तंत्र बनता है और इसे खाने से आपकी पेट संबंधी समस्याएं दूर हो जाती हैं, जिन लोगों को पेट से जुड़ी परेशानियां होती है डॉक्टर उन्हें अंकुरित पदार्थ खानें की सलाह देते ही देते है। फाइबरयुक्त रेशेदार अंकुरित अनाज खाने से आपका पाचन तंत्र मजबूत बनता है। इसलिए अपने आहार में अंकुरित चीज़ें जरूर शामिल करे |


0
0

Blogger | Posted on


व्यक्ति को जवान रखने के लिए तीन प्रकार की उर्जा आवश्यक है

रासायनिक ऊर्जा —आहार

यांत्रिक ऊर्जा -- व्यायाम , सक्रियता, विहार

विद्युतीय ऊर्जा — भावना , विचार

अंत: उचित आहार विहार विचार ही व्यक्ति को जवान रखने में सहायक है

इसे छत्तीसगढ़ी में काम कमइ ,नींद सोवइ ,खात खवइ का संतुलन कहते हैं ।



0
0