क्या कभी आपने गोबर से बैग चप्पल आदि बनने की बात सुनी है? काऊ डंग यानी गोबर से आजकल बहुत सुंदर सुंदर बैग चप्पल पर्स बनाए जाते जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं। गोबर से यह सामान कैसे बनते हैं आइए जानें इसके बारे में।
गोबर से बनी सैंडल इन दिनों मार्केट में धूम मचाए हुए हैं। online यह प्रोडक्ट मंगवाना चाहते हैं तो आनलाइन आसानी से मिल जाएगी। गाय के गोबर से सैंडल चप्पल आदि बनाने की एक नई तकनीक है। हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
कैसे बनती है गोबर के चप्पल और बैग
गोबर के पाउडर में आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां और चूना आदि मिलाकर गरम ताप पर इसे सांचे में डालकर गोबर की चप्पल या बैग आसानी से बनाया जा सकता है।

तो हमारी संस्कृति में घर के फर्श को गोबर से लीपा जाता था, जो बैक्टीरिया और दूसरे कीड़े मकोड़ों से दूर रखता था। साथ ही चिकना और मजबूत होता था। वही सदियों पुरानी परंपरा का इस्तेमाल आज गोबर से सैंडिल, बैग, पेपर आदि बनाने में किया जाता है।

