क्या soft drink पीना महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

अनीता कुमारी

Home maker | Posted on | Health-beauty


क्या soft drink पीना महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है ?


133
0




Visiting Consultant Physician, Rockland hospital, Dwarka | Posted on


सोडा और soft drink को नियमित रूप से पीने से सभी लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ता है, लेकिन यह महिलाओं के स्वास्थ्य पर अधिक हानिकारक प्रभाव डाल सकता है जैसे-

A - बहुत अधिक सोडा पीने से पोटेशियम का स्तर कम हो सकता है जिसके परिणामस्वरूप अनियमित दिल की धड़कन बढ़ जाती है और रक्तचाप में वृद्धि होती है |
B - सोडा, फॉस्फोरिक एसिड हड्डियों से कैल्शियम की लीचिंग करने के लिए माना जाता है जो संभावित रूप से ऑस्टियोपोरोसिस का कारण बन सकता है। इसके अलावा, जो महिलाएँ सोडा पीती हैं, वे कम दूध पीना शुरू कर देती हैं |
C - जो महिलाएं नियमित रूप से सोडा का सेवन करती हैं, उन्हें सम्भवतः संबंधित शुगर के सेवन के लिए गठिया का खतरा बढ़ जाता है।
D - सोडा के सेवन से पुरुष और महिलाओं दोनों की प्रजनन क्षमता कम हो सकती है।
E - सोडा में उच्च चीनी और कैलोरी होती है जो मोटापे का कारण हो सकती है, मधुमेह और हृदय की समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है।
Letsdiskuss (Courtesy : FoodNavigator )
Translate By - Letsdiskuss Team


197
0

Occupation | Posted on


कोल्ड ड्रिंक्स का अत्यधिक सेवन दांतों की बाहरी परत इनेमल को नुकसान पहुंचाता है, महिलाओं के दांतों में जरूरत से ज्यादा कोल्ड ड्रिंक्स पीने पर कैविटी की दिक्कत होने लगती है जो दांत सड़ने और टूटने की समस्या बनती है।

कोल्ड ड्रिंक्स एक तरह की एडिक्टिव ड्रिंक होती है, यह दिमागी सेहत के लिए भी बहुत बुरी साबित होती है,महिलाओ को इन कोल्ड ड्रिंक्स के सीमित सेवन ही करना चाहिए क्योंकि कुछ स्टडीज के अनुसार ये ड्रिंक मेमोरी को धीमा करते है जिससे महिलाओ की मेमोरी धीरे -धीरे बहुत ही धीमी हो जाती है।

Letsdiskuss


1
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


रोजाना कोल्डड्रिंक्स का सेवन करने से महिलाओं में अनेक प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं। अधिक कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन करने से महिलाओं में मोटापा बढ़ सकता है । एक रिसर्च के मुताबिक पता चला है कि अधिक सॉफ्ट ड्रिंक्स का सेवन करने से शुगर की समस्या हो सकती हैैैै क्योंकि, सॉफ्ट ड्रिंक में शुगर की बहुत ही अधिक मात्रा होती है। सॉफ्ट ड्रिंक का अधिक सेवन करने से महिलाओं की प्रजनन क्षमता कम हो जाती है।Letsdiskuss


1
0

| Posted on


दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं कि क्या सॉफ्ट ड्रिंक पीना महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है तो जी हां कोल्ड ड्रिंक या सॉफ्ट ड्रिंक पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है। शादी पार्टी में लोग कोल्ड ड्रिंक पीना ज्यादा पसंद करते हैं मानो कोल्ड ड्रिंक या सॉफ्ट ड्रिंक पीना एक ट्रेंड सा चल गया है गोल्ड रिंग मुंह का स्वाद भले ही अच्छा कर देती है लेकिन इसे पीने से सेहत को बहुत नुकसान होता है कोल्ड ड्रिंक पीने से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं कोल्ड ड्रिंक शुगर या सॉफ्ट ड्रिंक लेवल को बढ़ाता है जो सेहत के लिए नुकसानदायक है।

Letsdiskuss


1
0

| Posted on


जब भी गर्मी का मौसम शुरू होता है तो लोग सॉफ्ट ड्रिंक यानी कि कोल्ड ड्रिंक पीना शुरू कर देते हैं यदि अधिक मात्रा में इसका सेवन किया जाए तो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यदि महिलाएं सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन करती है तो उन्हें महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है। यदि कोई महिला सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन नियमित रूप से करती है तो उसे शुगर की समस्या हो सकती है इसके अलावा यदि महिला नियमित रूप से सॉफ्ट ड्रिंक पीती है तो उस की प्रजनन क्षमता कमजोर हो जाती है।Letsdiskuss


0
0