Blogger | Posted on
हाँ, जहरिले साँप को खाया जा सकता हैं। साँप का जहर एक रसायनिक यौगिक है जो की खुन मे सीधे इंजेक्ट होने पर ही घातक होता है निगले जाने पर नही। और साँप का विष केवल उसके सिर मे पाया जाता है। और सिर काट देने के बाद उसके शरीर मे कही भी विष नही होता है। और साँप को निगलने के बाद जब वह पेट मे पोहचता है तो पेट की शक्तिशाली ग्रंथियो एवं अम्लों की वजह से पचा लिया जाता है।
0 Comment
| Posted on
आपने आज यहां पर जो सवाल किया है बहुत ही अच्छा सवाल है की क्या जहरीले सांपों को खाया जा सकता है तो मैं आपको बताना चाहती हूं कि जी हां बिल्कुल आप जहरीले सांपों को खा सकते हैं वैसे भी आपने देखा होगा कि चीन के लोग ज्यादातर सांप का सेवन करते हैं। सांप का जहर एक रासायनिक यौगिक है जो कि आपके खून में सीधे पहुंचने पर ही आपके लिए घातक सिद्ध होता है सांप में जहर उसके सिर पर पाया जाता है और यदि आप उसके सिर को काट देंगे तो उससे जहर निकल जाएगा और आप सांप को खा सकते हैं।
0 Comment
| Posted on
दोस्तों आप जानते ही हैं साहब बहुत जहरीले होते हैं और इनके काटने से इंसानों की मृत्यु भी हो जाती है पर क्या जहरीले सांपों को खाया जा सकता है। आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे तो जी हां जहरीले सांपों को खाया जा सकता है। चीन के लोग सांपों का भी सेवन करते हैं। सांपों के अंदर विश केवल उसकी ग्रंथि में होता है ना कि पूरे शरीर में। सांपों के आंखों के पीछे सिर के जबड़े के पीछे एक एल्बियोली ग्रंथि होती है जिसमें विष संग्रहित होता है। यदि सांप का सिर कट जाता है तो सांप खाने योग्य हो जाता है।
0 Comment