हम आपके सामने बेसन ब्रेड पकोड़े झटपट शाकाहारी व्यंजन की रेस्पीस साझा करने जा रहे -
बेसन ब्रेड पकोड़े बनाने के लिए हमको कुछ चीज़ो की जरूरत पड़ेगी _
तेल,बेसन 1kg, ब्रेड बड़ा पैकेट, हरी 1/2मिर्ची,उबले आलू 3-5, अदरक, लहसुन, धनिया पाउडर,चाट मसाला, नामक, हल्दी पाउडर, मिर्ची पाउडर |
अब सबसे पहले आपको कड़ाही मे उबले आलू अच्छी तरह ताल निकल लेना है | फिर सारे मसाले अदरक पेस्ट लहसुन पेस्ट,नामक, मिर्ची हल्दी, सब कुछ डालकर एक बार फिर मसालो के साथ आलू डालकर लपेट ले | फिर ठंडा होने दे कुछ देर फिर घोले हुए बेसन मे ब्रेड के अंदर थोड़ी आलू भरकर बेसन लपेट कर कड़ाही मे तेल डालकर तले और गरमा गर्म चटनी के साथ सर्व करे |

