कई बार ऐसा होता है , कोई आवाज या किसी को पसंद नहीं आती । जिसके कारण लोग तंग हो जाते हैं , अक्सर चिढ़ जाते हैं और मनुष्य की किसी आवाज के प्रति यही चिड़चिड़ाहट मिसोफोनिया कहलाता है ।
(Courtesy : Dailyhunt )कई बार ऐसा होता है , कोई आवाज या किसी को पसंद नहीं आती । जिसके कारण लोग तंग हो जाते हैं , अक्सर चिढ़ जाते हैं और मनुष्य की किसी आवाज के प्रति यही चिड़चिड़ाहट मिसोफोनिया कहलाता है ।
(Courtesy : Dailyhunt )जी हां बिल्कुल हम आपको बता सकते हैं कि मीसोफोनिया बीमारी के क्या लक्षण है लेकिन इससे पहले जानते हैं कि आखिर मीसोफोनिया बीमारी होती क्या है दोस्तों मीसोफोनिया एक बहुत ही खतरनाक बीमारी होती है इस बीमारी से आवाज की परेशानी होती है यानी की तेज आवाज की परेशानी इसे ही मीसोफोनिया कहते हैं।
मीसोफोनिया के सामान्य लक्षण :-
मीसोफोनिया बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर मनुष्य को तेज आवाज वाली जगह और तेज आवाज से नफरत होने लगती है,
मीसोफोनिया होने पर उसका मरीज एकांत रहना पसंद करता है।
मीसोफोनिया होने पर कई बार मरीज अपने सगे संबंधियों से भी उग्र व्यवहार करने लगता है।
