क्या आप बता सकते हैं मिसोफोनिया बीमारी क...

| Updated on June 26, 2023 | Health-beauty

क्या आप बता सकते हैं मिसोफोनिया बीमारी के क्या लक्षण होते हैं ?

2 Answers
1,071 views
M

@manojsharma1109 | Posted on April 11, 2019

कई बार ऐसा होता है , कोई आवाज या किसी को पसंद नहीं आती । जिसके कारण लोग तंग हो जाते हैं , अक्सर चिढ़ जाते हैं और मनुष्य की किसी आवाज के प्रति यही चिड़चिड़ाहट मिसोफोनिया कहलाता है ।


अक्सर ऐसा होता है , जब लोग चाय पीते हैं तो उनके चाय पीने में आवाज आती है, कुछ लोग खाना खाते हैं तो खाना चबाते समय आवाज आती है , ऐसी आवाज से दूसरे लोग परेशान और चिढ़ जाते हैं यही चिढ़ मिसोफोनिया बीमारी का रूप ले लेती है । अगर आपको भी ऐसा कुछ लगता है तो आपको इस बीमारी के बारें में जानना चाहिए ।

मिसोफोनिया बीमारी :-
कभी अचानक से ऐसा लगता है कि कानों में घंटियाँ बजने लगी है, कुछ आवाज अचानक से सुनाई दे जाती है, बस यही मिसोफोनिया बीमारी कहलाती है । इस बीमारी के बारें में वैसे तो बहुत कम लोग जानते हैं क्योंकि ऐसा कुछ किसी को बीमारी के रूप में नज़र नहीं आता ।

मिसोफोनिया बीमारी के लक्षण :-
जब कोई इंसान मिसोफोनिया बीमारी से ग्रस्त होता है तो उसको किसी भी व्यक्ति के चबाने, छींकने, निगलने, सांस लेने, खर्राटे लेने, खांसने, सीटी बजने, चाटने जैसी कई सारी आवाज से परेशानी होती है । जब भी ऐसी कुछ आवाज होती है तो वह गुस्से में आकर चिल्लाने लगता है और इसके बाद उसको पसीना अधिक आ जाता है और उसकी दिल की धड़कन तेज़ हो जाती है ।

Article image (Courtesy : Dailyhunt )


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on June 25, 2023

जी हां बिल्कुल हम आपको बता सकते हैं कि मीसोफोनिया बीमारी के क्या लक्षण है लेकिन इससे पहले जानते हैं कि आखिर मीसोफोनिया बीमारी होती क्या है दोस्तों मीसोफोनिया एक बहुत ही खतरनाक बीमारी होती है इस बीमारी से आवाज की परेशानी होती है यानी की तेज आवाज की परेशानी इसे ही मीसोफोनिया कहते हैं।

मीसोफोनिया के सामान्य लक्षण :-

मीसोफोनिया बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर मनुष्य को तेज आवाज वाली जगह और तेज आवाज से नफरत होने लगती है,

मीसोफोनिया होने पर उसका मरीज एकांत रहना पसंद करता है।

मीसोफोनिया होने पर कई बार मरीज अपने सगे संबंधियों से भी उग्र व्यवहार करने लगता है।

Article image

0 Comments