कनाडा में जाने के लिए वीजा प्रक्रिया क्या है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

sid blogmarketing

Blogger | Posted on | News-Current-Topics


कनाडा में जाने के लिए वीजा प्रक्रिया क्या है?


0
0




| Posted on


Letsdiskuss

भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए कनाडा में ऑनलाइन वीजा आवेदन प्रक्रिया है| यह कुल चार चरणों की प्रक्रिया है जिसे सफलता से पूरा कर के वीजा के लिए आवेदन किया जा सकता है|


  • पहला चरण :

    कनाडा सरकार की आधिरकारिक वेबसाइट (www.cic.gc.ca) पर जाकर अपना सम्पूर्ण विवरण भरें|

    दूसरा चरण :

      • सभी दस्तावेज़ स्कैन कर के अपलोड करें।
      • आवेदन पत्र भरें, डिजिटल हस्ताक्षर करें और इसे अपलोड करें।
      • अपने पासपोर्ट की प्रतिलिपि को अपलोड करें (शुरू से लेकर आख़िरी पन्ने तक ज़रूरी स्टाम्प होना आवश्यक है)
      • IMM5645 फॉर्म में अपनी परिवार की सही जानकारी भरें|
      • मेजबान या होटल से आमंत्रण पत्र प्राप्त करें, ठहरने की अवधि के लिए एक यात्रा कार्यक्रम (यदि आपने इसके बारे में सोचा नहीं है तो तैयार अवश्य कर लें)
      • स्पष्टीकरण पत्र भरें जिसमें स्पष्ट हो - यात्रा का कारण ,ठहरने का पता आदि|
      • एक डिजिटल फोटो सफ़ेद बैकग्राउंड के साथ अपलोड करें
      • इसी तरह दस्तावेज़ चेकलिस्ट को "T" अंक तक पालन करते हुए भर दें


    तीसरा चरण :

    वीजा शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें- $ 100 सीएडी (कनाडियन डॉलर्स) करीब 5000 रुपये
    वीजा मंज़ूर होने में करीब 30 दिनों का वक़्त लगता है| वीजा की स्थिति वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी और प्रदान किए गए ईमेल आईडी पर भी सूचना को भेज दिया जाएगा।


    चौथा चरण :

    अंतिम चरण में आपको अपने शहर में वीएफएस केंद्र से जानकारी प्राप्त करने के 30 दिनों के भीतर मुद्रांकन के लिए पासपोर्ट भेजने की आवश्यकता होगी। बॉयोमेट्रिक्स द्वारा आपके आवेदन विवरण पर को परखा जायेगा|

    संपूर्ण चार चरणों के उपरान्त आपको कनाडा के लिए वीजा उपलब्ध हो जायेगा| कुल मिलकर यह एक सुगम और सरल प्रक्रिया है और किसी भी स्तिथि में सहायता हेतु आप प्राधिकरण से सहायता ले सकते है|

    स्त्रोत :www.vfsglobal.ca


0
0