चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चीनी सेन...

B

| Updated on January 6, 2019 | News-Current-Topics

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चीनी सेना को कौन से युद्ध के लिए तैयार रहने के लिए कहा ?

1 Answers
681 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on January 6, 2019

चीन के लगातार दूसरी बार बने राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चीनी सैन्य को युद्ध के लिए तैयार रहने के लिए कहा । दक्षिण चीन सागर में अपने पड़ोसियों देशो के साथ चीन के विवाद के मुद्दे को लेकर राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा की ऐसी सैन्य तैयार करनी हे जो भ्रष्ट न हो। ओर सैनिकों को युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होने सैनिको की विकास एवं सुरक्षा की जरुरतो को पुरा करने पर भी जोर दीया। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सैन्य को आधुनिक युद्ध निती एवं क्षमता बढाने के लिये भी आग्रह किया।

Article image सौजन्य: वैल्यूवॉक


सरहदी विवाद:

वर्तमान राजनिती में पुरी दुनिया को चीन के अन्य देशो के साथ सरहद को लेकर चल रहे विवादो का पता है और उस में राष्ट्रपति शी जिनपिंग का ये बयान काफ़ी कुछ बताता है। चीन की सरहद निती एवं दुर द्वीपो पर अपने कब्जे की बात को समग्र विश्व जानता है। और चीन ईस मामले को लेकर अपने पड़ोसी देशो से युद्ध से ही खतम करना चाहता है। चीन के पड़ोसी देश जैसे की मलेशिया, वियतनाम, फिलिपिन्स, ब्रूनेई, के साथ सरहदी समस्या जताई जा रही है। फिर भी चीन मानने को तैयार नहीं है। ओर चीन ने अपनी सेना को उपकरण के साथ तैनात कर दिया है। ईस मुद्दे को लेकर तनाव चल रहा है।

ईस मामले को लेकर चीन युद्ध करने के लिए भी तैयार है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने सैन्य को मुक़ाबले की क्षमता बढ़ाने मे और युद्ध कला बढ़ाने पर ध्यान केंद्रीत किया है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने की ईस अपील को विश्वभर के नेता और राजकीय सलाहकार एक चुनोती के स्वरूप मे देख रहे है और आने वाले दीनो मे काफी राजकीय उथलपुथल देखि जा सकती है।
सौजन्य: हिन्दुस्तान टाइम्स

0 Comments