क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे सीरियल का आम इंसान पर क्या प्रभाव पड़ता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

दलबीर सिंह

Mechanical engineer | Posted on | others


क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे सीरियल का आम इंसान पर क्या प्रभाव पड़ता है ?


6
0




Content Writer | Posted on


आज कल के जितने भी सीरियल हैं, वो किसी न किसी की ज़िंदगी से जुड़े हुए हैं | जो नहीं जुड़े वो कुछ लोग अपनी ज़िंदगी से जोड़ ही लेते हैं | आज हम बात कर रहें हैं, क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे सीरियल की, ऐसे सीरियल आम इंसान पर क्या प्रभाव डालते हैं |

वैसे तो क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे सीरियल लोगों को सतर्क रहने के उद्देश्य से बनाए गया हैं | परन्तु कई बार ऐसे सीरियल गुन्हेगार को गुनाह करने का आसान रास्ता भी बता देते हैं | इन सीरियल में चोरी से लेकर मर्डर करने तक की जो भी तकनीक का प्रयोग किया जाता है, गुनेहगार ऐसी ही तकनीकों का प्रयोग कर के गुनाह कर सकते हैं |

Letsdiskuss
आप इसी हादसे को ले लीजिए |वसंत कुंज में किशनगढ़ गांव की एक वारदात के अनुसार एक लड़के ने अपने माता-पिता और अपनी बहन की हत्या कर दी | हत्यारे का नाम सूरज है, और उसने ही इस गुनाह का अंजाम दिया है |

जानकारी के अनुसार सूरज किसी ग़लत आदत में पड़ गया था, जिसका पता उसके पिता को लग गया था | जिसके कारण वो अपने बेटे को कई बार पीट भी दिया करते थे | यही गुस्सा सूरज के अंदर भर गया और उसने अपने इस गुस्से के चलते अपने माता-पिता और बहन की हत्त्या कर दी |

सूरज कई दिनों से क्राइम पेट्रोल बड़े ही ध्यान से देख रहा था | पूरी वारदात को सूरज ने अकेले ही अंजाम दिया | अगर क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल आपको अपराध के खिलाफ सतर्क करते है, तो गुनहगारों को गुनाह करने का नया रास्ता भी देते है |

Savdhaan_India-letsdiskuss


3
0

Occupation | Posted on


क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे सीरियल का आम इंसानो पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है, क्योंकि आज के समय मे आम इंसान क्राइम पेट्रोल सीरियल देखते है जिस तरह से क्राइम से जुड़े मामले टीवी मे दिखाता है उसी तरह से आम इंसान भी अपने जीवन मे क्राइम करना सीख जाते है जैसे किसी व्यक्ति से कोई पुरानी दुश्मनी होती है उससे बदलना लेने के लिए कई तरीके अपनाते है, और उसको जान से मार कर अपना बदला पूरा करते है, इस तरह के मामले भारत मे क्राइम पेट्रोल जैसे टीवी सीरियल देखने की वजह से बढ़ रहे है।Letsdiskuss


1
0

| Posted on


आप जानना चाहती है कि क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे सीरियल आम इंसान पर क्या प्रभाव डालता है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इन सीरियलों को बनाने का उद्देश्य है कि लोगों को किस तरह से सतर्क रहना चाहिए। क्योंकि आज के समय में आए दिन कोई ना कोई कांड होते रहते हैं इससे लोगों को सतर्क रहने का तरीका पता तो चलता ही है साथ ही चोर और डकैतों को और मुजरिम को एक रास्ता मिल जाता है कि किस तरह से हम अपराध कर सके इसलिए क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे सीरियल बनाने के नुकसान और फायदे दोनों हैं।

Letsdiskuss


1
0