CTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) के paper 1 और paper 2 की परीक्षाएं इस साल 9 दिसंबर 2018 से शुरू होने वाली हैं। परीक्षा कोई भी हो उसकी बेहतर तैयारी करनी पड़ती है, उसी प्रकार आपको इस exam के लिए भी बेहतर तैयारी करनी होगी | CTET exam के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और इसकी तैयारी के लिए बेहतर tips क्या हो सकते हैं, ये आपको बतातें हैं |
कैसे करें तैयारी :
Topic select करें :-
-सबसे पहले उस सभी Topics पर निशान लगाएं, जिनकी तैयारी आपको परीक्षा के लिए करना हैं |
- selected topic को अपनी notebook में लिख लें, ताकि आपको ये topic आसानी से मिल जायें और याद रहे |
- फिर उन Topic की अलग एक सूचि बनाएं, जिसमें आपको केवल revision करने की जरूरत महसूस होती है |
- सबसे पहले आप revision वाले topics पर ध्यान दें, क्योकि इससे आपको तैयारी करने में समय कम लगेगा |
- CTET Exam की तैयारी के लिए सबसे बेहतर तरीका है, कि आप पुराने पेपर से मदद लें, इससे काफी हद तक आपको सहायता मिलेगी |
CTET परीक्षा का पैटर्न :-
- CTET परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आप परीक्षा के पैटर्न को अच्छी तरह समझ लें |
- अगर आप पुराने पैटर्न की जगह नये पैटर्न पर ध्यान दें, तो वो आपके लिए बहुत ही अच्छा होगा |