डायरेक्टर मेघना गुलजार की नयी फिल्म से एक बार फिर से बड़े परदे पर दीपिका पादुकोण की वापसी होने जा रही है | इस फिल्म को एसिड अटैक सर्वायवर के उप्पर दर्शाया गया है | जिसमे दीपिका पादुकोण भी आपको एक एसिड अटैक विक्टिम के रूप में नज़र आने वाली है |
साथ ही इस बात का भी खुलासा हो गया है की दीपिका पादुकोण के अपोजिट आपको विक्रांत मेसी देखने को मिलेंगे ,अंदाज़न इस फिल्म को काफी सराहा जाएगा क्योकि यह फिल्म कुछ-कुछ असली जीवन से प्रेरित है | मेघना गुलज़ार ने अभी हाल ही में फिल्म "राज़ी " का निदेशक किया था जिसमे अभिनेत्री की मुख्य भूमिका आलिआ भट्ट ने निभाई थी |

दीपिका पादुकोण शादी के बाद अब अपने अभिनय करियर के बाद कुछ नया करने जा रही है , जी हाँ अब दीपिका पादुकोण फ़िल्मी दुनिया में एक नया कदम रखने जा रही है प्रोड्यूसर बन कर | फरवरी 2019 तक उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी सेटअप हो जाएगा |
(coutesy - newsx )
खबरों के अनुसार मेघना गुलज़ार के साथ आने वाली इस नयी फिल्म " छपाक " को दीपिका पादुकोण ही प्रोडूस करेगी | दीपिका की इस नयी फिल्म की कहानीएसिड अटैक विक्टिम लक्समी से प्रेरित है | दीपिका ने अपने एक इंटरव्यू में बताया की काफी टाइम से वह अपना प्रोडक्शन हाउस खोलने के लिए सोच रही थी | यह नया कदम उनके लिए काफी उत्साहपूर्ण और प्रेरित करने वाला होगा |