विटामिन B-12 की कमी ज़ब हमारे शरीर मे हो जाती है,तो हमें अचानक से भूलने की बीमारी हो जाती है।
विटामिन b-12 की कमी होने पर हमारे शरीर बहुत से लक्षण दिखाई देते है। जैसे - दिल की धड़कन का अचानक से तेज हो जाना, किसी चीज को कही रख कर भूल जाना,अचानक से वजन का घटना, हाथ पैर मे झुनझुनाहट होने लगना,हाथ पैर की हड्डियों का कमज़ोर होना, अचानक से मूड चेंज हो जाना, भूख नहीं लगना,चलने पर अचानक से थकान महसूस होने लगना।


की बीमारियां पैदा होने लगती हैं.।