दिल्ली में प्रदूषण के पीछे मुख्य कारण क्...

A

| Updated on July 31, 2023 | News-Current-Topics

दिल्ली में प्रदूषण के पीछे मुख्य कारण क्या है?

3 Answers
1,031 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on December 1, 2018

दिल्ली में प्रदूषण के मुख्य कारण अनेक है जोकि दिल्ली को ज़हरीला बनाने में अपनी भूमिका निभा रहे है।


Article image

सौजन्य: एनडीटीवी


• निर्माण उध्योग: वायु प्रदूषण के लिए कारखानों से निकलने वाले धुएं में कई हानिकारक गैस और उसके कण मौजूद होते है। जो वातावरण में प्रवेश कर के प्रदूषण फैलते है, हवा में नाइट्रोजन, सल्फर दिल्ली के प्रदूषण को बढ़ा रहे है।

• वाहनों से निकलता धुआं: वाहनों से निकलने वाला धुआं भी प्रदूषण के लिए ज़िम्मेदार है। वाहनों में मौजूदा पेट्रोलियम और अन्य जीवाश्म ईंधन के दहन के कारण हवा में विषैली गैस घुल गयी है।

• बिजली उत्पन्न करना: बिजली संयंत्रों के लिए कोयला और अन्य जीवाश्म ईंधन बड़े पैमाने पे प्रयोग किआ जाता है इसके कारण सल्फर डाइऑक्साइड तथा अन्य गैसें हवा को प्रदूषित कर रही है।

• चिमनी के माध्यं से: चिमनी द्वारा उत्सर्जित जीवाश्म ईंधन जारी रहता है इसके कारण धुंए में कार्बोन मोनोऑक्साइड, जैविक-योगिक गैस, हवा को प्रदूषित कर रही है।

• अयस्क को निकलने के लिए पृथ्वी खनन करना: पृथ्वी के गर्भ से विभिन्न धातुओं को निकालने के लिए और कोयले की परत हटाने के लिए ड्रिलिंग, ब्लास्टिंग का प्रयोग किया जाता है। इससे धुल के कण हवा को प्रदूषित कर रहे है।


रिफरेन्स: • https://timesofindia.indiatimes.com/life-style/health-fitness/health-news/top-8-main-causes-for-air-pollution-in-delhi/articleshow/61626744.cms

0 Comments
D

@dharmeshdhakan1552 | Posted on December 2, 2018

हम सब इसके ज़िम्मेदार है इंसान को बदलना होगा.
0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 30, 2023

दिल्ली शहर प्रदूषण वाला सबसे अधिक शहर बनते जा रहा है जबकि दिल्ली शहर में ना तो खुलेआम ईट के भट्टे जलाए जाते हैं और ना ही आग लगाई जाती है लेकिन फिर भी दिल्ली शहर में प्रदूषण सबसे अधिक देखने को मिल रहा है दरअसल इसका मुख्य कारण यह है कि दिल्ली शहर में कारखानों से निकलने वाला धुआं इसकी मुख्य वजह है, इसके अलावा वाहनों से निकलने वाला धुआं प्रदूषण का मुख्य कारण है, वही दिल्ली शहर में दिन-प्रतिदिन वृक्षों का कटाव होते जा रहा है जिस वजह से प्रदूषण और अधिक बढ़ता जा रहा है।

Article image

0 Comments