अयोध्या में चल रहे समतली करण में मिले मू...

S

| Updated on May 21, 2020 | News-Current-Topics

अयोध्या में चल रहे समतली करण में मिले मूर्ति के अवशेष पर क्या बोले हिन्दू महासभा के वकील ?

1 Answers
832 views
S

@shwetarajput8324 | Posted on May 21, 2020

भव्य राम मंदिर के विकास के लिए समतल कार्य प्रगति पर है। बुधवार को, खुदाई के पूरा होने के बाद मंदिर के अवशेषों की खोज की गई है। रामजन्मभूमि के सबसे पुराने पवित्र गर्भगृह को समतल करने का कार्य 11 मई से हो रहा है। यह श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की देखरेख में है। अब तक खुदाई जारी है, मंदिर और मूर्तियों के अवशेषों के साथ-साथ विभिन्न कलाकृतियां, अमलक और कई प्रकार के पत्थरों की खोज की गई है।


अयोध्या में चल रहे समतली करण में मिले मूर्ति के अवशेष पर हिन्दू महासभा के वकील ने खा की अब उन गद्दारो को पता चल जायेगा जो बोलते थे यह पे मंदिर था ही नहीं और हिन्दुओ को तालिबानी हिन्दू बोलते थे अब उन्हें मालूम चल जायेगा की तुम हो अरबी तलबानी हम सनातनी है भारत देश के वंसज।

सुप्रीम कोर्ट को हमने बताया था कि वहां (राम जन्मभूमि) परिसर में कई सारे मंदिरों के अवशेष हैं. एक शिवलिंग एएसआई को पहले भी मिला था, जब पहले खुदाई का आदेश हुआ था. वहां पर भव्य मंदिर था, इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने हमें वही जगह दी है.'


हिंदू महासभा के वकील विष्णु जैन ने कहा, 'एएसआई की रिपोर्ट में बताया गया था कि वहां पर कई सारे मंदिर के अवशेष हैं. बाबरी मस्जिद के नीचे राम मंदिर का बहुत बड़ा स्ट्रक्चर था. आज मिले पुरातात्विक सबूत बताते हैं कि हमने सुप्रीम कोर्ट के सामने जो तर्क रखा था, वह कितना मजबूत था.'


Article image



0 Comments