B.A. (Journalism & Mass Communication) | Posted on | Health-beauty
हर महिला सुन्दर दिखना चाहती है, जिसके लिए वो कई प्रयास भी करती हैं | चेहरे की खूबसूरती में उसके नैन नक्श बहुत महत्व रखते हैं और सबसे खूबसूरत होती हैं आँखे और उन आँखों और अधिक खूबसूरत बनाती है, उनकी घनी आइब्रोज | जिनकी आँखें खूबसूरत होती हैं, उनकी आइब्रोज पतली होती हैं तो सुंदरता में कमी रह जाती है | आज आपको कुछ घरेलु उपाय बताते हैं जिससे आपकी आइब्रोज घनी हो सकती है |
0 Comment
| Posted on
क्या आप भी अपनी पतली आइब्रोज की समस्या से परेशान हैं तो आज हां पर हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिनके द्वारा आप अपनी पत्नी आइब्रोज को घनी और काली बना सकती हैं।
इसके लिए आपको बस इतना करना है कि रोज रात को सोने से पहले उंगलियों के पोरों पर थोड़ा सा जैतून का तेल लगाकर कम से कम 5 से 10 मिनट तक हल्की मसाज करें। ऐसा आपको रोजाना करना है और देखेंगे कि 10 से 15 दिन के बीच आपको अंतर दिखाई देने लगेगा।
दूसरा उपाय है एलोवेरा जेल इसे आपको दिन में दो बार अपनी आइब्रो पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करना है कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखाई देने लगेगा।
0 Comment