क्या आप जानते हैं पूरी दुनिया में कितने धर्म के लोग हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

राहुल ओबरॉय

Engineer,IBM | Posted on | others


क्या आप जानते हैं पूरी दुनिया में कितने धर्म के लोग हैं ?


2
0




Occupation | Posted on


पूरी दुनिया मे लगभग 300 धर्म के लोग है लेकिन व्यापक रूप से 5धर्म ही प्रचलित है जैन, ईसाईं,बौद्ध, सिख तथा ईस्लाम धर्म है। सभी धर्मों की परम्परा और रीति -रिवाज़ अलग -अलग है और सभी धर्मों के ईश्वर भी अलग -अलग है लेकिन हम सभी एक ही ईश्वर की देन है, लेकिन धरती मे आने से इंसान ही आपने -आपने धर्म के मंदिर, मस्जिद अलग -अलग करके जाति भेवभाव करते है, लेकिन इंसानों क़ो ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि ईश्वर सभी क़ो एक ही जैसा बनता है।

Letsdiskuss


2
0

Marketing Manager | Posted on


पूरी दुनिया में कई धर्म और कई समुदाय के लोग रहते हैं । कहीं हिन्दू तो कहीं मुस्लिम , कहीं सिख तो कहीं ईसाई । हम साधारण रूप से इन चार धर्म को ही जानते हैं , लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि दुनिया में कितने धर्म हैं और कौन से धर्म को मानने वाले की संख्या सबसे ज्यादा है ।


Letsdiskuss (Courtesy : वेबदुनिया )



- ईसाई धर्म :-

ईसाई धर्म को मानने वालों की संख्या पूरे विश्व में सबसे अधिक है और यह धर्म के मामले में सबसे पहला समुदाय है ।

पूरी दुनिया में लगभग 2.2 अरब आबादी ईसाइयों की है, जो दुनिया में की आबादी के लगभग 31.5 प्रतिशत मानी जाती है ।


(Courtesy : BBC )


- मुस्लिम धर्म:-

पूरी दुनिया में जो दूसरा बड़ा समुदाय है वो इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों का है । इसके लिहाज से इस्लाम धर्म सारी दुनिया में दूसरे नंबर पर है । दुनिया में कुल मुसलामानों की संख्या है करीब 1.6 अरब।


(Courtesy : Firkee )


- धर्मनिरपेक्ष :-

ऐसा नहीं कि हर व्यक्ति अपना धर्म अपने और अपने धर्म को ही माने कुछ लोग ऐसे भी हैं जो किसी धर्म को नहीं मानते और ऐसे लोग धर्म निरपेक्ष या फिर नास्तिक कहलाते हैं । ऐसे लोगों की संख्या भी है और जो धर्म को नहीं मानते । पूरी दुनिया में ऐसे लोगों की आबादी है लगभग 1.1 अरब है जो कि विश्व की आबादी का लगभग 15.35 प्रतिशत है।


(Courtesy : National Secular Society )


- हिन्दू धर्म :-

सबसे पहले बात करते हैं हिन्दू धर्म की , हिन्दू धर्म के लोग ना सिर्फ भारत में हैं बल्कि आज पूरी दुनिया के अलग-अलग हिस्से में मौजूद हैं । अगर धर्म की माने तो सबसे हिन्दू धर्म की आबादी के रूप में देखा जाए तो यह धर्म पूरे विश्व में 3 नंबर पर आता है और पूरी दुनिया में इस धर्म का तीसरा सबसे बड़ा समुदाय है । हिन्दुओं की कुल आबादी लगभग 1 अरब है जो की विश्व आबादी के 13.95 प्रतिशत है।


(Courtesy : The Indian Wire )


- चीनी धर्म :-

पूरी दुनिया में चीनी धर्म मानने वाले व्यक्ति की आबादी लगभग 39.4 करोड़ है, और यह आबादी पूरी दुनिया में लगभग 5.5 प्रतिशत है।




(Courtesy : Beyond Science TV )


- बौद्ध धर्म :-

अगर देखा जाए तो बौद्ध धर्म के लोगों की आबादी सभी धर्मों की तुलना में कम नहीं है । बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों की संख्या 37.6 करोड़ है, जो विश्व आबादी की 5.25 प्रतिशत है।



(Courtesy : zeenews )



2
0

| Posted on


जी हां बिल्कुल हम जानते हैं कि पूरी दुनिया में कितने धर्म के लोग रहते हैं वैसे तो इस दुनिया में 300 धर्म के लोग रहते हैं लेकिन मुख्य रूप से धर्म को 5 धर्म में बांटा गया है, ईसाई धर्म, हिंदू धर्म, सिख धर्म,बौद्ध धर्म और जैन धर्म इस प्रकार हमने आपको 5 धर्म के नाम बता दिए हैं इसके अंतर्गत लोग अनेक प्रकार की जातियों को विवरण किए हैं, वैसे तो मैं आपको बता दूं कि धर्म भगवान बनाकर नहीं भेजता है बल्कि धरती पर आकर मनुष्य खुद ही अपना धर्म बना लेता है तथा जात पात मानने लगता है।

Letsdiskuss


1
0