Current Topics

क्या आप जानते हैं कि आपसे प्यार कौन करता...

image

| Updated on October 25, 2023 | news-current-topics

क्या आप जानते हैं कि आपसे प्यार कौन करता है?

4 Answers
380 views
M

@meenakushwaha8364 | Posted on September 12, 2023

हम आपने जीवन मे यदि यें नहीं जान पाये कि हमसे सच्चा प्यार कौन करता है तो हमारा जीवन व्यर्थ है क्योकि जो लोग हमारी जरूरतों को पूरा कर रहे है वही हमसे सच्चा प्यार करते है, जो लोग हमें सही मार्गदर्शन दिखा रहे है वही हमसे प्यार करते है।

माता -पिता आपने बच्चो से निस्वार्थ भावना से प्यार करते है वह आपने बच्चो से कुछ नहीं मांगते है बल्कि अपने बच्चो का भला चाहते है इसलिए बच्चो को जीवन मे सही रास्ते मे चलने का ज्ञान देते है। क्योंकि वह आपने बच्चो से प्यार करते है उनकी फिक्र रहती है इसलिए उन्हें सही रास्ते मे चलाना सिखाते है और जीवन मे सदा सत्य बोलने की प्रेरणा देते है ताकि बच्चे आपने जीवन मे झूठ का रास्ता ना अपनाएं, वह आपने जीवन मे सत्य बोलकर ईमानदारी के साथ मेहनत करके अपने परिवार का पालन -पोषण अच्छे से करे।Letsdiskuss

और पढ़े- किन बातों से लड़कियों को प्यार हो जाता है?

2 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on September 13, 2023

दोस्तों वैसे तो आप सभी को पता है कि सच्चा प्रेम बड़ी किस्मत वालों को ही मिलता है पर आप यह भी जानते हैं कि एक ऐसा भी इंसान है जो आपसे निस्वार्थ भाव से प्रेम करता है वे इंसान आपके माता-पिता ही होते हैं जो आप को सबसे ज्यादा प्रेम करते हैं। क्योंकि एक मां अपनी पूरी जिंदगी अपने बच्चों की देखभाल के लिए बिता देता है। और एक पिता अपने बच्चों के भविष्य के लिए आजीवन कमाता है अपनी आवश्यकताओं को किनारे कर अपने बच्चों की आवश्यकताओंके लिए दिन रात मेहनत करता है। इसीलिए हम क्या है सकते हैं की माता-पिता ही वह इंसान है जो आपसे ज्यादा प्यार करते हैं। माँ तो वह है जो यदि बच्चों को बुखार आ जाए तो पूरी रात जाग कर उसकी देखभाल करती है। जीवन के सही रास्ते पर चलना सिखाती है।

Letsdiskuss

और पढ़े- सच्चे प्यार के क्या लक्षण होते हैं?

3 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 14, 2023

हां हम जानते हैं कि हमसे सच्चा प्यार कौन करता है हमारे माता-पिता ही होते हैं जो हमसे सच्चा प्यार करते हैं बिना किसी स्वार्थ के क्योंकि यदि हम किसी भी चीज की डिमांड करते हैं तो हमारी माता-पिता बिना सोचे हमें उसे चीज को देने में कोई भी हिचक नहीं करते हैं, इसलिए हम कह सकते हैं कि इस दुनिया में माता-पिता से बढ़कर कोई नहीं होता माता-पिता ही हमारे सच्चे प्रेमी होते हैं हमें अपने माता-पिता का दिल कभी नहीं दुखाना चाहिए क्योंकि यदि हमारे माता-पिता हमसे नाराज हो जाएंगे तो इनके सिवा इस दुनिया में सच्चा प्यार करने वाला कोई नहीं मिल सकता है माता-पिता ही एक ऐसे इंसान होते हैं जो अपने बच्चों को हमेशा सही मार्गदर्शन दिखाते हैं और हमेशा नेकी के रास्ते पर चलने को सिखाते हैं। इसलिए माता-पिता को कभी भी दुखी नहीं करना चाहिए।

Letsdiskuss

और पढ़े- सच्चा प्यार होने के बाद लोग बदल क्यों जाते हैं?

2 Comments
A

@aanyasingh3213 | Posted on October 23, 2023

हां हम जानते हैं कि हमसे सच्चा प्यार कौन करता है। इस दुनिया में हमसे सच्चा प्यार केवल हमारे माता-पिता ही कर सकते हैं क्योंकि वे हमें जन्म देते हैं और बचपन से लेकर बड़े होने तक हमारी देखरेख करते हैं हमारे सभी इच्छाओं को पूरी करने की कोशिश करते हैं। यदि खुद के लिए पहनने के लिए कपड़े नहीं है लेकिन माता-पिता अपने बच्चों के लिए हमेशा अच्छे कपड़े ही खरीदते हैं ऐसे में यदि हम कह सकते हैं कि इस दुनिया में माता-पिता के प्यार से बढ़कर किसी का भी प्यार सच्चा नहीं हो सकता है। हमारे माता-पिता भगवान से हमेशा ही कामना करते हैं कि हमारे बच्चे हमेशा खुश रहे. लेकिन आजकल के ऐसे बहुत से बच्चे हैं जो बड़े होकर शादी करने के बाद अपने माता-पिता को छोड़कर अपनी पत्नी के साथ अलग रहने लगते हैं और अपने मां-बाप का दिल दुखा कर उन्हें दुखी करते हैं।

Article image

2 Comments