Others

क्या सचमुच चाय पिने से लोगो का रंग काला ...

S

| Updated on October 23, 2023 | others

क्या सचमुच चाय पिने से लोगो का रंग काला होता है?

9 Answers
375 views
logo

@komalsolanki9433 | Posted on September 23, 2023

भारतीय लोगो की पसंदीदा ड्रिंक अगर कोई सी है तो वह चाय है। भारत में पानी के बाद चाय सबसे ज्यादा पीने वाला ड्रिंक है। दिन की शुरुआत लोग चाय पी कर ही करते है। हम सब यह जानते है कि दूध वाली चाय फायदा तो नहीं पहुँचाती लेकिन फिर भी इसे पीने से सुकून मिलता है जिन्हे चाय की आदत होती हैं। कुछ अफवाह भी है कि चाय पीने से रंग काला होता हैतो ये बिल्कुल गलत है। क्योकि यह बाते बचपन मे बड़े बुजुर्ग हमे डराने के लिए कहते थे की चाय पीने से काले हो जायेंगे। दरअसल ऐसा इसलिए कहा जाता था क्योकि चाय मे कैफ़िन की मात्रा अधिक होती है जो बच्चों की सेहत के लिए सही नही होती है। चाय और हमारे रंग का कोई संबंध नही है। हमारा रंग हमारे खाने पीने और लाइफ स्टाइल पर निर्भर करता है। Letsdiskuss

3 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 23, 2023

आपने बहोत लोगो के मुंह से सुना होगा की चाय पीने से इंसान का रंग काला पड़ता है तो चलिए हम आपको पूरी हकीकत बताते है कि आखिर सच्चाई क्या है क्या सच में चाय पीने से इंसान का रंग काला पड़ता है। दरअसल सीधे तौर पर कहना सही नहीं होगा कि चाय पीने से इंसान का रंग काला होता है मैं आपको सच्चाई बताती हूं कि ऐसा क्यों कहा जाता है बड़े बुजुर्ग लोग हैं ऐसा इसलिए कहते थे क्योंकि बच्चों के लिए चाय हानिकारक होती है क्योंकि इसमें कैफीन की मात्रा पाई जाती है जो बच्चों के लिए सही नहीं है इसलिए बड़े बुजुर्ग बच्चों को डराने के लिए ऐसा कहते थे। ना कि चाय पीने से इंसान का रंग काला होता है। हां चाय पीने से इंसान की आत्मा को सुकून मिलता है इसलिए लोग चाय का सेवन अधिक मात्रा में करते हैं।

Letsdiskuss

3 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on September 23, 2023

दुनिया मे कुछ ऐसे लोग भी है,जिनकी सुबह आंख खुलते ही उन्हें बस चाय चाहिए और ऐसे लोगों की संख्या हमारे देश मे कुछ ज्यादा ही है। चाय पीने क़े मामले मे हमारे देश का नाम दूसरे नंबर पर आता है क्योंकि अपने यहां उगने वाली 80 %चाय हमारे देश के लोग खुद पी जाते है,लेकिन इसी चाय को लेकर झूठी अफवाह फैलायी जा रही है कि आपने बचपन मेंजरूर सुना होगा कि चाय पीने से शरीर का रंग काला हो जाता है तों ये बात बिल्कुल गलत है,
यदि आप भी ऐसा सोचते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि ऐसा कुछ नहीं होता है ये सब कहने की बाते होती है,इससे कोई सच्चाई नहीं जुडी है। क्योंकि हमारे शरीर का रंग मेलानिन जेनेटिक्स होने क़े कारण हमारे शरीर का रंग काला,गोरा होता है, इसमें चाय पिने से लोगो का रंग काला होने वाली बात मे 1% भी सच्चाई नहीं है।Letsdiskuss

3 Comments
logo

@kanchanpatel4206 | Posted on September 23, 2023

चाय पीने से इंसान का कला पड़ता है चाय पाना वैसे तो सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है चाय पीने से स्किन रंग डार्क हो सकता है इसके लेकर कई वैज्ञानिक ने प्रूफ अभी तक नहीं मिल है ऐसे कहना की चाय पीने सेआपकी स्किन का रंग कल हो जाएगा यह बिल्कुल गलत और भ्रमका है इससे आपको कई बीमारिया सुरक्षा मिलती है लेकिन मौजूद समय में इस तरह की बातें सोशल मीडिया और इंटरनेट पर भी काफी प्रचलित है इसीलिए बड़े बुजुर्गों में बच्चों को डराने के लिए ऐसा कहते हैं क्योंकि बच्चों के लिए चाय हानिकारक होती है चाय पीने से इंसान की आत्मा सुकून मिलता है मैं आपको सच्चाई बताती हूं इसमें काफी मात्रा में पाई जाती है जो बच्चे की सेहत के लिए सही नहीं है चाय पीने से स्किन का रंग काला खाने पीने लाइफस्टाइल पर निर्भर करता हैArticle image

3 Comments
S

@shikhapatel7197 | Posted on September 24, 2023

यह सही नहीं है की काली चाय पीने से लोगों का रंग काला हो जाता है बड़े बुजुर्ग लोगों का कहना था कि चाय पीने से लोगों का कलर काला हो जाता है या रंग काला हो जाता है क्योंकि बच्चों के लिए यह हानिकारक होता है बच्चों को चाय पीने से रोकने के लिए बुजुर्ग लोग कहते थे कि चाय पीने से लोगों का कलर काला हो जाता है क्योंकि चाय में कैफीन की मात्रा अधिक होती है जो बच्चों की सेहत के लिए हानिकारक होता है चाय और हमारे रंग का कोई संबंध नहीं है हमारा रंग हमारे खाने पीने और हमारी स्टाइल पर निर्भर करता है यदि हम हरी हरी पत्तियां एवं फलों का सेवन करते हैं तो वैसे भी हमारी बॉडी का कलर सफेद एवं चमचा हुआ प्रतीत होता है ना कि काला काली चाय पीने से हमारी किडनी पर अत्यंत प्रभाव पड़ता है इसलिए हमें काली चाय Article image नहीं पीना चाहिए

3 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on September 25, 2023

दोस्तों आप सभी को पता है कि भारत एक ऐसा देश है जहां लोग ज्यादातर चाय पीना पसंद करते हैं भारत में ज्यादातर लोगों की दिन की शुरुआत चाय से होती है। बहुत लोग तो ऐसे होते हैं कि यदि सुबह चाय नहीं पीते हैं तो उनकी दिन की शुरुआत ही नहीं हुई। पर आपने कई लोगों के मुंह से सुना होगा सुबह बच्चों को डराने के लिए की चाय पीने से लोग काले हो जाते हैं। हम आपको बताते हैं कि यह केवल एक अपवाह है कि चाय पीने से लोग काले हो जाते हैं लोग बहुत से प्रकार की चाय पीते हैं जैसे कि ब्लैक टी, ग्रीन टी, येलो टी हर्बल टी पीने से शरीर को बहुत प्रकार के फायदे होते हैं इसे पीने से बहुत से बीमारियों से राहत मिलती है। चाय में एंटीऑक्सीडेंट होता है जो हमारे शरीर में पाए जाने वाले फ्री रेडिकल्स के असर को भी कम करता है।

Article image

3 Comments
A

@anjalipatel3903 | Posted on October 18, 2023

कहते हैं कि चाय पीने से स्क्रीन का रंग डार्क होता है। लेकिन अभी तक किसी भी वैज्ञानिक नहीं यह नहीं बताया कि चाय पीने से रंग काला होता है।स्क्रीन का रंग आपके खान-पान लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है कि आप क्या कहते हैं।ऐसा कहना कि चाय पीने से आपकी स्क्रीन का रंग काला हो जाएगा बिल्कुल गलत है।यही नहीं हर्बल चाय पीने से आपके शरीर में मौजूद टोनिक्स दूर होते हैं।इससे कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है.। दरअसल चाय में मौजूद कैफीन बच्चों के लिए नुकसानदायक होती इसलिए बच्चों को चाय पीने से मना किया जाता है।खाली पेट चाय नहीं पीना चाहिए क्योंकि खाली पेट चाय पीने से एसिडिटी कब्ज और अपच की समस्या हो जाती है।बहुत ज्यादा चाय पीने वाले लोगों में डायबिटीज का खतरा भी रहता है इसीलिए सीमित मात्रा में चाय पीना चाहिए। ताकि किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।Article image

3 Comments
A

@aanyasingh3213 | Posted on October 20, 2023

हमारे भारत देश में यदि पानी के बाद कोई दूसरी चीज सबसे अधिक पी जाने वाली चीज है तो वह है चाय जी हां दोस्तों चाय पीने की ज्यादा फायदे तो नहीं है लेकिन इसके ज्यादा नुकसान भी नहीं है बहुत से लोगों का मानना है कि चाय पीने से लोगों का रंग सांवला होता है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि क्या यह बात सच है या गलत है।दोस्तों यह बात सच नहीं है चाय पीने से किसी भी व्यक्ति का रंग काला नहीं होता यह केवल एक कहावत है, जो पुराने समय में लोग बच्चों को डराने के लिए कहा जाता था। ताकि बच्चे डर जाए और ज्यादा चाय का सेवन न करें। लेकिन बहुत से लोग इसे सच मान बैठे हैं और चाय का सेवन करना बंद कर दिए हैं तो मैं उनको बताना चाहती हूं कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

Article image

4 Comments
logo

@deeptisingh6754 | Posted on October 21, 2023

क्या सचमुच चाय पीने से हमारी त्वचा काली होती है चलिए जानते हैं।

चाय पीने से स्किन काले होने का कोई वैज्ञानिक प्रूफ अभी तक नहीं मिला है अक्सर आपने देखा होगा कि छोटे बच्चों को चाय पीने से मना किया जाता है क्योंकि चाय में कैफीन की मात्रा ज्यादा होती है जिससे कि बच्चों की सेहत का असर पड़ सकता है लेकिन चाय पीने का चेहरे की रंगता से कुछ लेना देना नहीं होता है स्किन एक्सपर्ट की माने तो हर किसी की त्वचा का रंग उसकी लाइफस्टाइल और जेनेटिक्स से होता है।

लेकिन चाय पीने से हमारे स्क्रीन में झुरिया पड़ने लगती हैं डिहाइड्रेशन की कमी से हमारी त्वचा में मौजूद नमी मे कमी आती है जिसके कारण हमारी स्क्रीन ड्राई हो जाती है।

Article image

2 Comments