क्या बार-बार मुंडन कराने से बाल अच्छे निकलते हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Krishna Patel

| Posted on | Education


क्या बार-बार मुंडन कराने से बाल अच्छे निकलते हैं?


28
0





बहुत से लोगो का मानना है कि मुंडन करवाने से नए बाल आते है, लेकिन इस बात को साबित करने के लिए कोई प्रमाण उपलब्ध नहीं है।

बहुत से रिश्तेदार आपके बच्चे का मुंडन नियमित रूप से करवाने की सलाह देता है,शोध के अनुसार से यह पता चलता है कि बार-बार मुंडन करवाने से बाल जल्दी या घने नहीं आते है।

भारतीय समुदायों में शिशु के पहले या तीसरे साल में मुंडन करवाया जाता है,लेकिन यह कार्यक्रम मुख्यत: धार्मिक कारणों से किया जाता है।

यदि आपके शिशु के सिर पर हल्के बाल है, तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है। जब तक वह तीन साल का होगा, तब उसके बाल बड़े और घने हो जाएंगे। कुछ बच्चों के बाल घने होने में तीन साल भी ज्यादा समय लग जाता है।Letsdiskuss


14
0

| Posted on


आपने सुना होगा बहुत से लोगों के मुंह से की यदि बार-बार मुंडन करवाया जाए तो बाल अच्छे काले और घने निकलते हैं लेकिन अभी तक यह बात कोई भी वैज्ञानिक लोग साबित नहीं कर पाए हैं?

बहुत से लोग अपने बच्चों का मुंडन करवाते हैं तथा देखते हैं कि मुंडन करवाने के बाद भी बाल जल्दी नहीं निकलते हैं। तथा हम आपको बता दें कि हमारे भारतीय समाज में बच्चों का मुंडन 1 साल या 3 साल के अंदर करवाने का रिवाज है इसलिए यह सब किया जाता है ना कि मुंडन करवाने से काले और घने बाल निकालते है। Letsdiskuss


13
0