क्या NGOs में इंटर्नशिप करने से हमारी जानकारी बढ़ती हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Brij Gupta

Optician | Posted on | Education


क्या NGOs में इंटर्नशिप करने से हमारी जानकारी बढ़ती हैं ?


5
0




B.A. (Journalism & Mass Communication) | Posted on


भारत के कई शहरों मे गैर सरकारी संगठन है, जो हमारे समाज के बच्चो को आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोगो को शिक्षा प्रदान कराती है | आप जब भी किसी गैर सरकारी संगठन मे शामिल हो जाते है और आर्थिक वर्ग से कमज़ोर लोगो की मदद करते है तो, ऐसी स्थिति मे ना केवल आप लोगो को बहुत कुछ सीखाते हो बल्कि ऐसे मे आपको भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है |
इन दिनों सभी छात्रों के लिए internship बहुत जरुरी है, और कई पाठ्यक्रम में भी इसे सम्मिलित किया गया है, क्योंकि इंटर्नशिप आपको काम करने का अनुभव दिलाता है | तो क्या ऐसे मे गैर सरकारी संगठन में काम करना हमारी जानकारी को बढ़ाता है ?

Letsdiskuss
जब आप ऐसे बच्चो के साथ काम करते है जो आर्थिक रूप से रोज़ की सुख सुविधाओं को पूरा करने मे असमर्थ है, ऐसे परिस्थिति मे आप अपने व्यक्तिव को और निखार सकते है और साथ ही साथ ऐसी स्थिति आपको मिलने वाली सुख सुविधाओं के लिए शुक्रगुज़ार बनाता है |
आपको यह जान कर हैरानी होगी की ऐसे बच्चे वक़्त से पहले ही mature हो जाते है और हर गंभीर स्थिति से लड़ने को तैयार रहते है |
तो अगर आप गैर सरकारी संगठन से जुड़ने के लिए लिए सोच रहे है तो यह बिलकुल ठीक होगा क्योंकि इसके और भी कई सारे लाभ है, जो आपको ना केवल पाढ़यक्रम समझने मे मदद करेगा बल्कि जीवन को एक नए पहलू से देखने मे भी मदद करता है |


2
0