दूसरा कश्मीर किस जगह को कहा गया है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | Posted on | others


दूसरा कश्मीर किस जगह को कहा गया है ?


2
0




Content Writer | Posted on


वैसे कश्मीर की बराबरी कोई भी जगह नहीं कर सकती | क्योकि कश्मीर तो अपने आप में धरती का स्वर्ग है | अगर हम दूसरा कश्मीर किसी को कह सकते हैं, तो जम्मू में स्थित पत्नीटॉप एक जगह है, जिसे दूसरा कश्मीर कहा जाता है |


पत्नीटॉप जम्मू की एक ऐसी खूबसूरत जगह है, जो जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जम्मू से 108 किमी की दूरी पर स्थित है | यह जगह जितनी प्राकर्तिक रूप से खूबसूरत है, उतनी ही देखने में अनोखी | पत्नीटॉप सौंदर्य से भरपूर एक ऐसी जगह है, जो समुद्र तल से 6400 फुट की ऊंचाई पर है |

पत्नीटॉप में लंबे-लंबे चीड़ और देवदार के पेड़ उस जगह की खूबसूरती को दोगुना कर देते हैं | यह एक ऐसी जगह है, जिसकी सुंदरता लोगों को अपनी और आकर्षित करती है | पत्नीटॉप को दूसरा कश्मीर इसलिए भी कहा जाता है, क्योकि यहां नवम्बर और दिसंबर के महीने में काफी बर्फ पड़ती है, जो की इस जगह को कश्मीर की तरह सुन्दर बना देती है |

Letsdiskuss
अगर आप पत्नीटॉप जाना चाहते हैं, तो आपको प्रसिद्ध तीर्थस्थल वैष्णोदेवी के आधार शिविर कटरा से बसें मिल जाती हैं, जो आपको पत्नीटॉप की यात्रा करवा सकती है | जम्मू से पत्नीटॉप बस से जाने में कम से कम साढ़े तीन घंटे लगते हैं | अगर आप प्रकर्ति के प्रेमी हैं, तो आपको यहां घूमने जरूर जाना चाहिए | अगर आप यहां सर्दियों के समय जाते हैं, तो आप पत्नीटॉप में रहते हुए कश्मीर की सुंदरता को देखने का लुप्त उठा सकते हैं |

यहां ठहरने के लिए हट और होटल की सुविधा भी उपलब्ध है | जो की आपके बजट के अनुसार आपको मिल जाती है |



1
0

| Posted on


कश्मीर को पृथ्वी का स्वर्ग कहा जाता है क्योंकि यहां की खूबसूरती लोगों के मन को मोह लेती है आज जहां पर सवाल पूछा गया है कि भारत का दूसरा कश्मीर किस जगह को कहा गया है वैसे तो कश्मीर की बराबरी कोई भी जगह नहीं कर सकती लेकिन फिर भी एक ऐसी जगह है जो कश्मीर की तरह दिखाई देता है उस जगह का नाम है पिथौरागढ़ जिसे मिनी कश्मीर के नाम से जाना जाता है आप जब भी यहां का प्राकृतिक नजारा देखेंगे तो आपका मन को मोह लेगा।यह उत्तराखंड का हिल स्टेशन है यहां पर आपको पहाड़ों की जगह और भी बहुत से स्थान घूमने के लिए है।Letsdiskuss


0
0