गुटका खाना सेहत के लिए हानिकारक होता है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग इसके प्रति जागरूक नहीं हो पा रहे है, क्योकि लोगो क़ो गुटका खाने की लत लग चुकी होती है जिस कारण से वह अपनी इस लत के कारण मजबूर होकर गुटका खा रहे है इससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है फिर भी वह अभी तक इसके प्रति लोग जगरूक नहीं हो पा रहे है।
गुटका खाने से बहुत सी बीमारियां होती है फिर भी लोग गुटका खाने की आदत नहीं छोड़ते है क्योकि उनको गुटका खाने की लत लग जाती है इसलिए गुटका खाने की आदत नहीं जाती है। गुटका बनाने वाली कम्पनियो के प्रति हम सभी क़ो एकजुट होकर आवाज़ उठानी चाहिए जिससे हम गुटका बनाने वाली कम्पनियो क़ो बैन करवा जा सके , और दुकानदार के पास गुटका नहीं आएगा,तो गुटका बेचेगे नहीं तो लोगो क़ो गुटका मिलेगा ही नहीं, और इसके प्रति लोग जागरूक हो पाएंगे कि गुटका खाना सेहत के लिए बहुत ही खतरनाक हो सकता है।
गुटका खाने से होने वाले नुकसान -
•गुटका खाने से भूख कम लगती है,और रात मे नीद भी कम आती है,गुटका खाने वाला व्यक्ति आसानी से अपने पीले या लाल रंग के दाग वाले दांतों द्वारा पहचाना जा सकता है। सामान्य रूप से ब्रश करने से गुटका वाले दाग को हटाना बहुत ही मुश्किल होता है और आपको गुटके वाले दांतों क़ो साफ करवाने के लिए डॉक्टर के पास जाना पड़ता है।
•गुटखा भी तम्बाकू की तरह ही नशीला होता है, तथा गुटका स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने के साथ,मुंह का कैंसर पैदा करता है जो भारत में बड़ी संख्या में मौत का कारण बनता जा रहा है। गुटका और तम्बाकू में 4000 हानिकारक रसायन और कई सारे कैंसर जनक तत्व पाये जाते है, लेकिन कुछ उत्पादक कंपनिया गुटका बनाने मे लगने वाली लागत मे कटौती और स्वाद बढ़ाने के लिए अन्य प्रकार के अवांछित कैंसर जनक रासायनिक तत्व जैसे केटोन, फिनोल,डेरिवेटिव इसमें मिला देती हैं, जिससे विषाक्तता अधिक बढ़ जाती है।
•गुटका चबाने से मुंह का स्वास्थ्य खराब होता ही है मसूड़े, दांत भी खराब होते है इससे मुंह में घावों के विकास में भी वृद्धि होती है। गुटका खाने से मुंह के अलावा शरीर के अन्य अंगो जैसे -किडनी, लिवर, मुँह, आंत खराब होते है।
• कुछ लोग गुटका खाते हैं उनके मसूडे खराब हो जाती है और मसूड़े कट जाते हैं, जो मसूड़ों के बीच गैप आ जाता है और मसूड़ों में घाव होने से खून भी निकलने लगता है, घाव के कारण मुँह मे बेक्टीरिया पनप जाते हैं जिससे मुहं से दुर्गन्ध आने लगती है और मुँह मे इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
•जब कोई व्यक्ति गुटके को नार्मल चीज़ समझकर खाने लगता है तो उसे इसके कई दुष्परिणाम होते है,गुटके का लगातार सेवन करने से आपके पेट में जलन, दर्द, पेट मे इन्फेक्शन होने लगता है, इसके लिए आपको सर्जरी यानी ऑपरेशन तक भी करवाना पड़ सकता है,गुटका खाना सेहत के लिए बहुत ही नुकसानदायक होता है।
गुटका खाने से होने वाली प्रमुख बीमरियां -
मुँह और गले का कैंसर -
गुटका या पान मसाला खाने से मुंह और गले का कैंसर होता है, कुछ व्यक्ति अधिक मात्रा मे गुटका खाने लगते है जिसके कारण कई तरह की बीमरियां जैसे -फेफड़ों का कैंसर, हार्ट की समस्या और गैंगरीन जैसी गंभीर बीमारी हो जाती है, ज्यादातर मामलों में मरीज अस्पताल तक पहुंच जाते है, मरीज की चौथी या पांचवी लास्ट स्टेज होती है,ऐसें में उनके बचने की संभावना काफी कम हो जाती है।
फेफड़ों का कैंसर -
वैसे तो फेफड़ों का कैंसर सिगरेट पीने से होता है,लेकिन लम्बे समय से यदि आप गुटका खा रहे तो फेफडा कमज़ोर होने लगता है और फेफड़े गलने लगते है, फेफड़े काम करना बंद कर देते है, और ये बीमारी धीरे -धीरे फेफड़े के कैसर जैसी गंभीर बीमारी का रूप ले लेती है।
लिवर का कैंसर -
वैसे तो लिवर कैंसर बहुत से कारणों से होता है,लेकिन गुटके खाने की लत की वजह से लिवर कैंसर भी हो सकता है। लगातार गुटका खाने से लिवर में संक्रमण हो सकता है जो बाद में लिवर का कैसर जैसी भयानक बीमारी का रूप ले लेता है।


