एकता कपूर के serial कसौटी ज़िंदगी की 2 को...

R

| Updated on August 12, 2018 | Entertainment

एकता कपूर के serial कसौटी ज़िंदगी की 2 को promotion की आवश्यकता क्यों हैं ?

2 Answers
832 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on August 12, 2018

0 Comments

@shyamakashyapa1923 | Posted on August 12, 2018

एकता कपूर एक बार फिर अपने शो "कसौटी ज़िन्दगी की -2 “छोटे परदे पर लाने जा रही है | यह शो साल 2000 में टीवी पर आया और सभी के दिल में घर कर गया | इस शो के मुख्य नायक-नायिका प्रेरणा और अनुराग का किरदार श्वेता तिवारी सिज़ेन खान ने निभाया था |

श्वेता और अनुराग की जोड़ी छोटे परदे पर कमाल कर गयी और इसने कितने ही कलाकारों को ऊंचाइयों पर पहुँचाया | श्वेता तिवारी, रोनित रॉय, जेनिफर विंगेट, और उर्वशी ढोलकि या ऐसे ही कुछ नाम है |

शाहरुख़ की टीवी पर वापसी जहाँ एक तरफ कसौटी ज़िन्दगी की अपने समय के सबसे बड़े शो में था वहीं दूसरी तरफ सवाल यह उठता है की कसौटी ज़िन्दगी की पार्ट- 2 को इतने ज़्यादा प्रमोशन की आवश्यकता क्यों है |खबरों के अनुसार एकता कपूर एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रही हैं कसौटी ज़िन्दगी की 2 के प्रमोशन के लिए |

इस शो के प्रमोशन के लिए एकता कपूर ने शाहरुख़ खान को भी approach किया है , यहाँ तक की सुनने में तो यह आ रहा है की शाहरुख़ खान इस शो को अपनी आवाज़ देंगे और नए किरदारों को दर्शको से परिचित करायेंगे |कौन निभाएगा कौन से किरदार शोके title track को देखकर यह तो साफ़ है की एरिका फर्नांडीज़ प्रेरणा के किरदार में नज़र आयंगी तथा पार्थ समथान अनुराग के किरदार में नज़र आ सकते हैं |

मिस्टर बजाज के किरदार में बरुन सोबती और कोमोलिका के किरदार को हिना खान निभा सकती हैं |अनुराग की बड़ी बहन के किरदार को सुमोना बासु निभायेंगी | इसशो के किरदार अपनी दमदार एक्टिंग के लिए प्रचलित हैं व उनकी fan following भी बहुत है , शो पहले से ही दर्शको के बीच चर्चा का विषय भी बना हुआ है |

इसके बावजूद एकता का प्रमोशन को लेकर चिंता करना इस बात की और संकेत करता है की कहीं न कहीं उन्हें इस बात का डर है की पहले से देखी हुई कहानी को लोग देखना पसंद करेंगे या नहीं |

इतने ज़्यादा प्रमोशन के पीछे भागने का तो एक ही अर्थ है की एकता कपूर को डर है की उनका शो कसौटी ज़िन्दगी की 2 फ्लॉप न हो जाए |

Article image
(Courtesy : Pinkvila )
0 Comments