भारत के मौलिक अधिकारों की व्याख्या करें?

K

| Updated on August 23, 2023 | Education

भारत के मौलिक अधिकारों की व्याख्या करें?

1 Answers
916 views
V

@vandnadahiya7717 | Posted on August 23, 2023

दोस्तों हमारे भारत देश में सभी को एक प्रकार के मौलिक अधिकार दिए गए हैं और भारत में 6 मौलिक अधिकार है जिसमें समानता का अधिकार,स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार, सार्वभौमिक अधिकार, शिक्षा का संस्कृति अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार। यह छह अधिकार वे अधिकार है जो सरकार के द्वारा आम जनता के लिए बनाए गए हैं इन अधिकारों पर कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है इन अधिकारों के तहत एक नागरिक कहीं भी घूमने जा सकता है। उसको किसी भी प्रकार से रोक नहीं जाएगा।

Article image

0 Comments