Current Topics

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव और सिंगर ...

A

| Updated on February 13, 2023 | news-current-topics

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव और सिंगर केके की जान कार्डिक अरेस्ट के कारण हुई!कार्डिक अरेस्ट यानी heart attack का खतरा कम उम्र में क्यों होता है?

1 Answers
280 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on February 13, 2023

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट कर रहे थे,तभी ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते वक्त उनके सीने में अचानक दर्द हुआ और वह जमीन पर गिर गये,इसके बाद उन्हें दिल्ली हॉस्पिटल मे भर्ती करवाया गया लेकिन वही डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया है,और कुछ समय बाद श्रीवास्तव का निर्धन हो गया।

Article image

केके सिंगर कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने करने के लिए गये हुये थे कॉन्सर्ट करते वक़्त अचानक केके की तबीयत बिगड़ी और वह जमीन पर गिर गये उन्हें तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने बताया कि कार्डियक अरेस्ट आया है और डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Article image

कार्डिक अरेस्ट यानी heart attack का खतरा कम उम्र में क्यों होता है?

आज के समय मे कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक आम बीमारी बनती जा रही है। आय दिन हम अपने आस-पास हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट से होने वाली मौत के बारे में सुनते हैं। पहले एक उम्र पर ही हार्ट अटैक आते लेकिन आज के समय में हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के मामले 30 से कम उम्र के लोगों में भी तेजी से बढ़ रहा है,जिसकी सबसे बड़ी वजह है आज-कल खान -पान।

Article image

आज के समय में कम उम्र में ही लोग धूम्रपान और शराब का सेवन करने लगते हैं। इतना ही नहीं शराब पीने की आदत को अपने लाइफ स्टाइल का हिस्सा बना लेते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक यह आदतें इंसान के अंदर कार्डियोवस्कुलर डिजीज जैसी बीमारी के लक्षण पैदा होने के कारण होता है,इसके अलावा बॉडी में ज्यादा फैट बनता है जिससे उनको कोरोनरी हार्ट बीमारी हो जाती है। ज्यादा शराब पीने से ब्लड प्रेशर बढ़ता है, जिसका सीधा असर ब्लड वेसैल्स पर पड़ने लगता है जिससे उनको हार्ट पंपिग शुरू हो जाता है। इससे हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट आने का खतरा बढ़ जाता है।

0 Comments