फ़िल्मी सितारे रहते भारत में हैं लेकिन शा...

A

| Updated on March 29, 2023 | Entertainment

फ़िल्मी सितारे रहते भारत में हैं लेकिन शादी विदेश में क्यों करते हैं ?

2 Answers
1,628 views
S

@seemathakur4310 | Posted on November 16, 2018

यह बहुत ही आम बात होती है जबकिसी बॉलीवुड सितारे ने विदेश में शादी की हो । उदाहरण के लिए अनुष्का-विराट, प्रीती ज़िंटा, जॉन अब्राहम, रानी मुखर्जी या हाल ही में शादी के बंधन में बंधे दीपिका पादुकोण और रनवीर सिंह को ही ले लीजिये । मुझे यह बात इतनी गलत नहीं लगती कि उन लोगो ने भारत से बाहर शादी की, यह उनकी अपनी निजी ज़िन्दगी है और हर व्यक्ति को अधिकार है कि वह कहाँ शादी करना पसंद करता है ।

ranveer-deepika-letsdiskuss

अपने देश से बाहर जाकर शादी करने के कई कारण होते हैं :-

मीडिया

इसमें सबसे पहला कारण तो मीडिया से बचना है । जायज़ सी बात है कि मीडिया फ़िल्मी सितारों के जीवन में झाँकने के लिए हमेशा ही आतुर रहती है । कुछ लोगो को यह अटेंशन अच्छा लगता है और कुछ को नहीं । वह बॉलीवुड सितारे जो अपनी शादी का बिना मीडिया के डर का आनंद लेना चाहते हैं, वह मीडिया, खासकर भारतीय मीडिया की नज़रों से दूर जाकर शादी करना पसंद करते हैं ।

media-letsdiskuss

पैपराजी

पैपराजी वह फोटोग्राफर होते हैं जो स्वतंत्र रूप से बॉलीवुड सितारों की तस्वीरें लेते हैं और उन्हें अच्छे दामों में मीडिया को बेचते हैं । कई बॉलीवुड सितारे इन पैपराजी की पैनी नजरों से बचकर निकलना ज्यादा बेहतर समझते हैं । अभी हाल ही में सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी में उन्हें हर तरफ से कैमरों ने घेर रखा था । यही कारण है कि बहुत से फ़िल्मी सितारें अपनी शादी के अवसर पर इन कैमरों की चकाचौंध से थोड़ा दूर रहना चाहते हैं ।

papprazi-letsdiskuss

अलग अनुभव पाना

शादी सचमुच जीवन का एक बहुत लुभावना अवसर होता है जिसे हर व्यक्ति अधिक से अधिक यादगार बनाना चाहता है । हर व्यक्ति के अपनी शादी से जुड़े विभिन्न सपने होते हैं जिन्हे वह पूरा करना चाहता है । भारत के बाहर भी एक बहुत बड़ी दुनिया है, और ऐसी ही किसी जगह शादी करना किसी सुहाने से सपने से कम नहीं । और अगर किसी व्यक्ति को यह अवसर मिल रहा है कि वह ऐसी ही किसी खूबसूरत जगह पर जाकर शादी करना चाहे तो इसमें हर्ज़ ही क्या है ।

Article image
0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on March 29, 2023

अक्सर आपने देखा होगा कि ज्यादातर फिल्मी सितारे रहते तो भारत में है लेकिन शादी विदेश में करते हैं जैसे कि आप प्रियंका चोपड़ा, प्रीति जिंटा, राधिका आप्टे जैसे मशहूर फिल्मी सितारे विदेश में शादी करना पसंद करते हैं इसकी मुख्य वजह है कि यदि वह भारत में रहकर शादी करते हैं तो सबसे बड़ी परेशानी है भारत की मीडिया जब भी किसी फिल्मी सितारे की शादी होती है तो वे उन्हें परेशान करने के लिए उनकी शादी वाली जगह पर पहुंच जाते हैं तथा उन्हें शादी इंजॉय नहीं करने देते इस वजह से अधिकतर भारतीय सितारे विदेश में जाकर शादी करते हैं।

Article image

0 Comments