Marketing Manager (Nestle) | Posted on | Sports
(BBA) in Sports Management | Posted on
आज के आधुनिक दौर में फुटबॉल के फैन्स क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम बखूबी जानते हैं. यह पुर्तगाली खिलाड़ी अपने खेल के हुनर से देश-दुनिया के करोड़ों फैन्स के दिल में जगह बना रखा है. अपने जगलिंग और गोल के स्किल से दीवाना बनाने वाले खिलाड़ी ने फीफा वर्ल्ड कप 2018 के पहले ही मैच में हैट्रिक गोल दागा. ऐसे में अब क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने फैन्स की संख्या में बढ़ोत्तरी कर ली है. बता दें कि रोनाल्डो का पूरा नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो डॉस सैंटोस अवीयरो है और उनका जन्म 5 फरवरी 1985 को हुआ. रोनाल्डो फुटबॉल में फॉरवर्ड प्लेयर के तौर पर खेलते हैं|
0 Comment